अनिश्चित कालीन हड़ताल आज भी रही जारी


अनिश्चित कालीन हड़ताल आज भी रही जारी! विकास भवन हरिव्दार में  रोशनाबाद के प्रांगण में उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर हड़ताल के दूसरे दिन भी  जारी रही! हरिद्वार जनपद के विभिन्न विभागों से आए जनरल एवं ओबीसी के कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठते हुए धरना प्रदर्शन के साथ एक स्वर में उत्तराखंड सरकार द्वारा पदोन्नति में लगी रोक हटाने एवं पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त करने की मांग की गई !इस क्रम में जिला संयोजक श्री राजेश श्रीवास्तव द्वारा एवं श्री दीपक राजपूत जिला अध्यक्ष द्वारा दोहराया गया है कि उत्तराखंड सरकार चाहे कोई भी हथकंडा अपना ले हम अपनी हड़ताल पर अडिग हैं उन्होने  कर्मचारियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर उपस्थित रहें ! उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि यदि सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2020 को दिए गए आदेश को लागू   करती है और प्रमोशन से रोक हटाती है तो हम हड़ताल वापस लेंगे इस क्रम में जिला सचिव श्री देवेंद्र रावत ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती व शासनादेश निर्गत नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी  !इस क्रम में संघ के पदाधिकारियों एवं उपस्थित कर्मचारी वक्ताओं द्वारा अपनी-अपनी बात भी रखी गई इस बैठक में जनपद हरिद्वार की नई कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष द्वारा संगठन की मजबूती एवं एकता की अपील की गई है ! इस अवसर पर श्री देवेश घिड़ियाल द्वारा अवगत कराया गया उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रांतीय महामंत्री द्वारा मुख्य सचिव महोदय को प्रेषित पत्र की भर्त्सना एवं  कड़े शब्दों में निंदा की गई है  ! श्री महेश भट्ट द्वारा कहा गया कि कर्मचारियों में एकजुटता होना बहुत ही आवश्यक है श्री मनोज नवानी ने कहा कि सभी कर्मचारी इस आंदोलन में एकजुटता का परिचय देंगे वहीं दूसरी ओर से नीरज गुप्ता पूर्व प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि सरकार को शीघ्र न्यायालय द्वारा जारी आदेश को तुरंत लागू करना चाहिए आंदोलन में रितु गुप्ता संगीता शर्मा ,आरती यादव ,सचिन कुमार, दिनेश भट्ट, मनोज नवानी ,अमित सैनी, अनुज कुमार ,सुनील कुमार ,गबर सिंह रावत, प्रमोद नौटियाल ,राजन ठाकुर ,प्रीतम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!