चीन के लिए दो शब्द इण्डिया 24 की ओर से
जब कलियुग की यह घोर निशा दिगर्भान्त करेगी मानवता! यम नियम मिटाये जायेगें, सब ओर बढ़ेगी दानवता!!महलों का राम ना ढूढ़ेगा ,जब तक किष्किंधा की घाटी!! हा, पवन पुत्र के संम्बल बिन, ना निखर सकेगी यह माटी!! वीरत्व देश का गर ना जगा, अहिरावण की बन आयेगी!! रख पायें गौरव हम कैसे ,हनुमत गाथा सिखलायेगी!! हम शांति चाहते हैं लेकिन, वह रावण के घर बंद आज!! नुक्ता चीनी का गया समय, हनुमान बनो तब बचे लाज!! मानवता मुखरित हो कैसे, हम सबके कैसे काज सरें!! नतमस्तक होकर सभी अगर, उस महावीर का ध्यान धरें!! शिवाकान्त पाठक स. संम्पादक वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार हरिव्दार उत्तराखंड 📞9897145867📺📺📺✍✍✍✍
Comments
Post a Comment