चीन से कम नहीं है भारत साँप खा रहे हैं लोग
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड! सांप का मांस खाते पकड़ा गया सपेरा।
मोथरोवाला देहरादून में छापेमारी के दौरान सपेरे राकेश नाथ के घर पर करीब पांच किलो जंगली मांस मिला। जिसमें सेही और सुल्लू सांप के कुछ अंग भी मिले। इसके अलावा एक जिंदा कछुआ भी वहाँ मिला। टीम में शामिल रेस्क़यू एक्सपर्ट रवि जोशी ने बताया कि मांस सेही और सुल्लू सांप का लग रहा है, जांच के लिए इसे जांच के लिये भेजा जा रहा है। रेंजर डोभाल ने बताया कि आरोपी राकेश नाथ फरार है, उसके साथ उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है।जहां पूरी दुनिया चीन में जंगली जानवरों का कच्चा मांस खाने से कोरोना पनपने की बात कह रही है।वहीं देहरादून में सपेरों को अब भी कोरोना का डर नहीं। शनिवार को वन विभाग ने मोथरोवाला में सुल्लू सांप और सेही का मांस बरामद किया, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए,उनकी तलाश की जा रही है। मौके से एक जिंदा कछुआ भी बरामद किया गया। शनिवार दोपहर वन विभाग को सूचना मिली कि मोथरोवाला सपेरा बस्ती में कुछ लोग जंगली जानवरों का शिकार किया गया है। सूचना पर डीएफओ राजीव धीमान ने आशा रोड़ी रेंजर नत्थीलाल डोभाल के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्रवाई को भेजी।
Comments
Post a Comment