कई बार जीतने का राज,,एक ऐसा विधायक जो करता है काल बैक ! हरिद्वार !

संपादक शिवाकांत पाठक! रानीपुर विधान सभा से कई बार चुनाव जीत चुके विधायक आदेश चौहान ने यह साबित करके दिखला दिया कि मानवता , सरल स्वभाव , निराभिमानी व्यक्तित्व ही जनता के बीच अपनी अनूठी पहचान बना सकता है क्यों कि दिखावटी कोई भी व्यवहार सदैव कामयाब नही हो सकता , सत्य तो सत्य ही होता है ,, आदेश चौहान विधायक को दिनांक 23-10-2022 को एक समाज सेवी पत्रकार ने फोन किया,, किसी वजह से फोन रिसीव नहीं हुआ , लेकिन चंद मिनटों बाद विधायक जी ने खुद फोन किया ,, है न सोचने वाली बात जो कि आज के समय में वास्तव में अकल्पनीय है सोच से परे है ,, विधायक जी को फोन करने वाला पत्रकार कोई और नहीं संपादक शिवाकांत पाठक ने ही फोन किया था बस इसीलिए लिखने के लिए मजबूर हूं क्यों कि पत्रकार निष्पक्ष होता है उसके विचार सभी के लिए समानांतर होते हैं ,, वह बात और है कि कौन किसी दृष्टि से देखता है , प्रभु राम धनुष तोड़ने के लिए जाते हैं तो उन्हें सभी राजा अपनी अपनी अलग सोच के अनुसार देखते हैं , बस यही मनुष्य की बुद्धि की परीक्षा है ,, बाकी आप सभी लोग खुद एक बार सभी अधिकारियों को फोन करके देख सकते हैं यदि नम्बर नही...