Posts

कई बार जीतने का राज,,एक ऐसा विधायक जो करता है काल बैक ! हरिद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! रानीपुर विधान सभा से कई बार चुनाव जीत चुके विधायक आदेश चौहान ने यह साबित करके दिखला दिया कि मानवता , सरल स्वभाव , निराभिमानी व्यक्तित्व ही जनता के बीच अपनी अनूठी पहचान बना सकता है क्यों कि दिखावटी कोई भी व्यवहार सदैव कामयाब नही हो सकता , सत्य तो सत्य ही होता है ,, आदेश चौहान विधायक को दिनांक 23-10-2022 को एक समाज सेवी पत्रकार ने फोन किया,, किसी वजह से फोन रिसीव नहीं हुआ , लेकिन चंद मिनटों बाद विधायक जी ने खुद फोन किया ,, है न सोचने वाली बात जो कि आज के समय में वास्तव में अकल्पनीय है सोच से परे है  ,, विधायक जी को फोन करने वाला पत्रकार कोई और नहीं संपादक शिवाकांत पाठक ने ही फोन किया था बस इसीलिए लिखने के लिए मजबूर हूं क्यों कि पत्रकार निष्पक्ष होता है उसके विचार सभी के लिए समानांतर होते हैं ,, वह बात और है कि कौन किसी दृष्टि से देखता है , प्रभु राम धनुष तोड़ने के लिए जाते हैं तो उन्हें सभी राजा अपनी अपनी अलग सोच के अनुसार देखते हैं , बस यही मनुष्य की बुद्धि की परीक्षा है ,, बाकी आप सभी लोग खुद एक बार सभी अधिकारियों को फोन करके देख सकते हैं यदि नम्बर नही...

अवैध शराब की सूचना मिलने पर होगी शख्त कार्यवाही! प्रभाशंकर मिश्रा !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! रिपोर्ट मुकेश राणा,, एक भेंट वार्ता के दौरान जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने वी एस इन्डिया न्यूज दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार के माध्यम से कहा कि सर्व प्रथम जनपद हरीद्वार,उत्तराखंड की जनता को दीपावली के पावन पर्व पर मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही अवैध रूप से बनाई गई गांव देहात की  शराब जनता के लिए हानिकारक है इसकी अवैध बिक्री की सूचना फौरन आबकारी विभाग को कोई भी दे सकता है आबकारी टीम पूरी तरह से सक्रियता के साथ जनपद में अवैध शराब निर्माण या बिक्री पर गोपनीय जांच कर रही है साथ ही तमाम जगह कार्यवाही भी अमल में लाई गई है आगे भी भविष्य में किसी भी तरह अवैधानिक शराब की बिक्री या ओवर रेटिंग बर्दास्त नहीं की जाएगी , श्री मिश्रा ने कहा कि जनपद हरिद्वार में अवैध कच्ची शराब के अड्डों को समूल नष्ट कर दिया जाएगा ! विज्ञापन समाचारों एवम् विज्ञापनों, लेख,कविता,गीत के लिए संपर्क करें 9897145867

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने दी दीपावली की शुभकामनाएं!हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट मुकेश राणा,, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त के माध्यम से दीपावली पर्व पर देश, प्रदेश , एवम् हरीद्वार की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।  जिलाधिकारी ने एक शुभकामना सन्देश में कहा कि दीपावली पर्व सभी के जीवन में खुशियों की सौगात लाये तथा मॉं लक्ष्मी की सभी पर कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि इस पुनीत पर्व को सभी हर्षोल्लास व शांति पूर्ण ढंग से आपसी प्रेम एवं सौहार्द्र के वातावरण में मिलजुलकर मनायें। समाचारों एवम् विज्ञापनों, बच्चो या अपने  गीत कविता लेख ग़ज़ल, के लिए संपर्क करें व्हाट्स ऐप नम्बर 9897145867

देश एवम् प्रदेश वासियों को अंतर्मन से हार्दिक शुभकामनाएं ! मनोज श्रीवास्तव ( उप निदेशक सूचना विभाग उत्तराखंड)

Image
  देहरादून ! स. संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट मुकेश राणा,,मनोज श्रीवास्तव उपनिदेशक सूचना विभाग उत्तराखंड ने वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक एवम्  साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार के स. संपादक शिवाकांत पाठक के माध्यम से देश एवम् प्रदेश वासियों,मीडिया बंधुओं, मित्रो, को शुभ दीपावली के पावन पर्व पर अंतर्मन से अनंत शुभकामनाएं प्रदान की व कहा कि दीपकोत्सव अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक पर्व है वह अंधकार जिसे अज्ञान भी कहा जाता है अंधकार या असत्य पर सत्य की विजय ही इस त्योहार की सही परिभाषा है इसलिए एक दिया अपने अंतर मन में भी अवश्य जलाएं ताकि अज्ञानता रूपी अंधकार का विनाश हो सके ,, आपको बता दें कि मनोज श्रीवास्तव अपनी दूरगामी सोच , अत्यधिक लगनशीलता एवम् अपने उत्तरदायितवों का भली भांति निर्वहन करने के कारण जिला सूचना अधिकारी से सूचना उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं वास्तव में सफलता उन्हीं के कदम चूमती है जो अपने कर्तव्य मार्ग पर अडिग होते हैं वी एस इन्डिया न्यूज परिवार ने भी मनोज श्रीवास्तव को सपरिवार शुभ दीपावली...

अंधकार पर प्रकाश की विजय दीपावली पर हार्दिक शुभकामनाएं ! हरिद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! सचिन त्यागी ने भी दी बधाइयां  रिपोर्ट मुकेश राणा,,,रोशनी की नन्ही संतानों का उत्सव है दीपावली। जब सूर्य-चंद्र-तारे अस्त हो जाते हैं तो मनुष्य अंधेरे में नन्हें दीपों के सहारे ही बचा रहता है। वैदिक ऋषि का वह अलौकिक बोध तमसो मा ज्योर्तिगमय हमें सदा अंधेरे से लड़ने की प्रेरणा देता है। अंधेरे के विरुद्ध हमारी लड़ाई सृष्टि की शुरुआत से है। इस लड़ाई में छोटा-सा दीपक सूर्य और चंद्रमा का सच्चा प्रतिनिधि बनकर हमारे जीवन में देवोपम भूमिका निभाता है। इसी कारण वेद-शास्त्र इसे दीप देवता कहते हैं - भो दीप! देवरूपस्त्वम्। चारों ओर फैले अंधेरे ने मानव-मन को इतना कलुषित किया है कि वहां किसी दिव्यता, सुंदरता और सौम्यता के अस्तित्व की कोई गुंजाइश नहीं बचती। परंतु अद्भुत है अंधकार को चीरकर स्वर्ण-आभा फैलाती प्रकाश की प्राणशक्ति और चरम सुंदर है इस उजाले को फैलाते दीपक की जिजीविषा। मानव के तन-मन में छाए अज्ञान को मिटाने के लिए भयंकर अंधेरे के बीच प्रकाश की शक्तिमान किरण सगर्व मस्तक उठाए फूट पड़ी और उस दिये की चमचमाती लौ में प्रकाश ने अपने चमकीले मुंह को प्रकट किया। प्रकाश का मनम...

बड़ा खुलासा,,रानीपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 200 ग्राम स्मैक ! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!  रिपोर्ट मुकेश राणा ,,, कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने अपनी दूरगामी सोच से तमाम मामलों का खुलासा किया  क्यों कि अपने साहस एवं विवेक से कार्य करने में माहिर रमेश जी अपने स्टाफ के लिए सदैव ही प्रिय रहे हैं उनके निर्देशन में पुलिस टीम ने हमेशा सफलता अर्जित की है,, रानीपुर कोतवाली पुलिस और जिले की नारकोटिक्स सेल ने 200 ग्राम स्मैक के साथ एक हिस्ट्रीशीटर सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत छह लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। यह स्मैक जिलेभर के गांव-बस्तियों में छोटे धंधेबाजों को सप्लाई की जानी थी। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। फिलहाल आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर नारकोटिक्स सेल की एक टीम लंबे समय से स्मैक तस्करों का सुराग जुटाने में लगी थी। सूचना पर पुलिस, एसओजी और नारकोटिक्स सेल की संयुक्त टीम ने रानीपुर क्षेत्र में छापा माकर चार तस्करों को धर दबोचा। उनसे 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम इरफान उर्फ राजा निवासी दादूपुर गोविंदपुर, मु...

डी पी एस ने दी दीपावली के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं! हरीद्वार!

Image
  (दीपावली पर विशेष आफर ) डी पी एस रीयल स्टेट हरीद्वार ग्रीन आपके लिए लेकर आया है आपके सपनों का घर साथ ही शुभ दीपावली के पावन पर्व पर आप सभी को  हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करता है सस्ते एवम् सुरक्षित फ्लैट के लिए संपर्क करें ☎️☎️ 75790 98398 समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें ☎️9897145867