अवैध शराब की सूचना मिलने पर होगी शख्त कार्यवाही! प्रभाशंकर मिश्रा !
संपादक शिवाकांत पाठक !
रिपोर्ट मुकेश राणा,, एक भेंट वार्ता के दौरान जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने वी एस इन्डिया न्यूज दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार के माध्यम से कहा कि सर्व प्रथम जनपद हरीद्वार,उत्तराखंड की जनता को दीपावली के पावन पर्व पर मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही अवैध रूप से बनाई गई गांव देहात की शराब जनता के लिए हानिकारक है इसकी अवैध बिक्री की सूचना फौरन आबकारी विभाग को कोई भी दे सकता है आबकारी टीम पूरी तरह से सक्रियता के साथ जनपद में अवैध शराब निर्माण या बिक्री पर गोपनीय जांच कर रही है साथ ही तमाम जगह कार्यवाही भी अमल में लाई गई है आगे भी भविष्य में किसी भी तरह अवैधानिक शराब की बिक्री या ओवर रेटिंग बर्दास्त नहीं की जाएगी , श्री मिश्रा ने कहा कि जनपद हरिद्वार में अवैध कच्ची शराब के अड्डों को समूल नष्ट कर दिया जाएगा !
विज्ञापन
समाचारों एवम् विज्ञापनों, लेख,कविता,गीत के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment