गंदी बात,,जो नौकरी कहोगी दिला दूंगा, बदले में खुश कर देना!!
संपादक शिवाकांत पाठक!
(पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस भी सन्न )
पंजाब में नौकरी दिलाने के नाम पर शोषण के लिए मजबूर करने का शर्मनाक मामला आया है. पढ़ाई छूटने के बाद पीड़िता नौकरी तलाश कर रही थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई. जिसे वो मददगार समझ रही थी असल में वो हैवान निकला. मदद के बदले युवती की आबरू चाहता था. पीड़िता की आपबीती सुन पुलिस भी सन्न रह गई.पंजाब के संगरूर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लड़की को शोषण के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. यहां नौकरी दिलाने के बदले एक शख्स ने लड़की को शोषण के लिए मजबूर किया. उसने कई अन्य प्रलोभन भी दिए. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
संगरूर में बस स्टैंड के पास एक दफ्तर खुला है. यहां नौकरी दिलाने का दावा किया जाता है. एक दुकान पर बड़े-बड़े बोर्ड देखकर पीड़िता यहां पहुंची. उसकी मुलाकात दुकान के मालिक से हुई. उसने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिया और मोबाइल नंबर ले लिया!
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment