खटीमा में मुख्यमंत्री ने किया धान खरीद केंद्र का निरीक्षण, मचा हड़कंप! उत्तराखंड !

 


संपादक शिवाकांत पाठक !


( किसानों ने बारिश के चलते धान की नमी का मानक 17 की जगह 20 करने की मांग की )







खटीमा हैलीपेड पहुंचने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी सीधे मंडी समिति में आरएफसी के धान खरीद केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने धान नमी मापक यंत्र चेक किया। उन्होंने एसएमआई जगदीश कलोनी से कहा कि सरकारी धान खरीद केंद्रों में तौल सही से हो और किसान का एक एक दाना सरकारी काटों पर खरीदा जाए।



टनकपुर में शनिवार को लगने वाले रोजगार मेले में शामिल होने के लिए आए मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को शाम साढ़े चार बजे खटीमा पहुंचे। उन्होंने कृषि उत्पादन मण्डी समिति में आरएफसी के धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान धान क्रय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नमी मापक यंत्र से धान की नमी मापी।



किसानों ने मुख्यमंत्री से कहा कि बारिश की वजह से इस समय धान में बहुत ज्यादा नमी है। जिस कारण सरकारी धान खरीद केंद्रों में आने वाले धान की नमी का मानक 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत किया जाए जिससे किसानों का धान समर्थन मूल्य पर सरकारी क्रय केंद्रों में बिक सके। किसानों ने कहा कि नमी पर हर संभव राहत समय की जरूरत है। सीएम ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश के सारे किसानों का पूरे का पूरा धान तौला जाना चाहिए। विधायक रूद्रपुर शिव अरोड़ा, किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, उप जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह बिष्ट, कौस्तुभ मिश्रा मौजूद रहे।




समाचारों एवम् विज्ञापनों, गीत, कविता, ग़ज़ल,लेख, आदि के लिए संपर्क करें ☎️9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!