शिव शक्ति धाम मंदिर में प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की राजीव शर्मा ने! हरिद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक !
वरिष्ठ समाज सेवी अवनीश मिश्रा द्वारा शिव शक्ति धाम मंदिर में अखंड रामायण के आयोजन में विशेष अतिथि राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर ने की पूजा अर्चना
शिव शक्ति धाम मंदिर गली नंबर पांच शिवालिक गंगा बिहार में अवनीश मिश्रा वरिष्ठ समाज सेवी एवम् जन सहयोगी दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि के विशेष प्रयास से से अखंड रामायण का आयोजन वेदोक्त विधि विधान के अनुसार संपन्न हुआ जिसमें नवोदय नगर के सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया !
राजीव शर्मा अध्यक्ष शिवालिक नगर नगर पालिका ने एक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर प्रभु राम एवम् भगवान शंकर की पूजा अर्चना और आरती की श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन संपन्न कराने में विशेष भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ समाज सेवी अवनीश मिश्रा, दीपक नौटियाल,, आदि सभी समाज सेवियों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं
श्री राजीव शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अपने जीवन में महा भयानक संकट की स्थिति में भी कभी धैर्य को नहीं छोड़ा जब उनका राजतिलक होना था तभी वन जाने के लिए भी से नि: संकोच तैयार हो गए उनके हृदय में शोक या हर्ष नहीं था उन्होंने हम सभी को हर परिस्थिति का हंसते हुए सामना करना सिखाया है युवा अवस्था में उन्होंने अपने पिता के वचनों का सम्मान रखने के लिए घर छोड़ दिया था जंगलों में नंगे पांव चल कर सभी दुखों को हंस कर सहने वाले राम जिन्हें देवों के महादेव भगवान शंकर ने अपने हृदय में स्थान दिया उनके आदर्श को आज युवा वर्ग को अपने जीवन में उतारने की महती आवश्यकता है
प्रभु राम भारतीय संस्कृति के आदर्श पुरुषों में मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से विख्यात हैं साथ ही प्रभु राम के चरित्र एवम् आदर्श को जीवन में अपनाना चाहिए तभी हमारे महा ऋषियों का बलिदान सार्थक सिद्ध होगा राजीव शर्मा ने सभी देश वासियों एवम् उत्तराखंड के साथ साथ हरीद्वार की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की
संपादक शिवाकांत पाठक ने कहा कि जो भी जन प्रतिनिधि हर समय जनता के दुख दर्द में साथ रहते हुए धार्मिक आयोजन कर एक नया सन्देश देता है वह लाखो में एक होता है यह बात जनता को स्वीकार करना चाहिए ,,
चिन्मय डिग्री कालेज के प्राचार्य आलोक अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन होना नई पीढ़ी की आस्था को परिवर्तित करने में सफल सिद्ध होगी साथ ही श्री अग्रवाल ने नवरात्रि विजय दशमी पर्व के लिए देश एवम् प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ,,
साथ ही वरिष्ठ समाज सेवी अवनीश मिश्रा ने कहा कि प्रभु राम के चरित्र चित्रण को बार बार धार्मिक आयोजन के माध्यम से होते रहना चाहिए ताकि युवा वर्ग प्रेरणा ले सके साथ ही अवनीश मिश्रा ने देश एवम् प्रदेश तथा हरीद्वार वासियों को विजय दशमी , पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की !
इस धार्मिक आयोजन ने दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि, अशोक शर्मा , भानु प्रताप सिंह,, दीपा जोशी , पूजा चंदेल, नीलम जी, राखी नौटियाल, पूनम, निक्की रावत, मीरा भंडारी, अर्चना जी ,रुचि,, दीपा पंथ ,, संजना तिवारी,, विमला यादव आदि ने भाग लिया !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें📲9897145867
Comments
Post a Comment