शिवालिक नगर में महिलाओं ने पतियों के लिए की पूजा अर्चना
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,,,
शिवालिक नगर में श्रीमती पीयूष शर्मा जी के संयोजन में करवा चौथ व्रत त्यौहार सभी महिलाओं ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया और विधि विधान से पूजा-अर्चना कर व कथा पढ़कर पति की लम्बी उम्र की कामना की। सभी को करवा चौथ व्रत की शुभकामनाएं देते हुए पीयूष शर्मा ने कहा कि सुहागिन महिलाओं द्वारा अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति और पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत किया जाता है अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए इस दिन भालचंद्र गणेश जी की अर्चना की जाती है और दिन भर उपवास रखकर रात में चन्द्रमा को अर्घ्य देने के उपरांत ही भोजन किया जाता है।
राजेश चौधरी, चानु चौधरी, सुमन गोयल, प्रियंका, पूजा बंसल, प्रियंमवदा मिश्रा, मुक्ति व अनेक महिलाएं उपस्थित रही!
समाचारों, गीत, कविता, ग़ज़ल, लेख एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment