लोगों की मौत का कारण बनी कच्ची शराब के ठिकानों को समूल नष्ट करेंगे! प्रभा शंकर मिश्रा !
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,,, याद होगा कि पथरी में जहरीली शराब के सेवन से नौ लोगों की मौत हो जाने पर प्रशासन शख्त हुआ व उस समय मृतकों के परिजनों को अनुदान राशि भी दी गई साथ ही जिला आबकारी अधिकारी को स्थानांतरित कर दिया गया था ! समस्या के विकल्प के रूप में प्रभा शंकर मिश्रा डिप्टी कमिश्नर आबकारी विभाग देहरादून को जनपद हरिद्वार का कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए !
प्रभा शंकर मिश्रा दूरगामी सोच के कारण अवैध शराब कारोबारियों के लिए मुसीबत बन जाते हैं और कुछ इस प्रकार ही उन्होंने किया भी !
हरिद्वार की कमान संभालने के बाद श्री मिश्रा ने एक अभियान के तहत कच्ची शराब के ठिकानों पर तावड़ तोड़ कार्यवाही करना शुरू कर दिया जिससे जनपद हरिद्वार में अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया!, आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने पथरी थाना क्षेत्र के सहदेव पुर गांव के जंगलों में छापेमारी करते हुए कच्ची शराब बनाने वाले कई हजार लीटर लहन को नष्ट कर दिया । वही जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्र ने बताया थाना पथरी क्षेत्र के सहदेवपुर गांव के जंगलों में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी की गई , जिसमें मौके से कच्ची शराब बनाने वाला 4000 kg लहन को नष्ट किया गया है । उन्होंने बताया जिले में लगातार अवैध कच्ची शराब के कारोबार करने वालों पर अभियान चलाकर शिकंजा कसा जा रहा है , ताकि जनपद में नशीले मादक पदार्थों के व्यापार करने वाले आरोपियों पर लगाम लग सके रानी पुर झाल में ओवर रेटिंग की शिकायत पर श्री मिश्रा ने कहा कि शीघ्र कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment