जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने दी दीपावली की शुभकामनाएं!हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त के माध्यम से दीपावली पर्व पर देश, प्रदेश , एवम् हरीद्वार की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
जिलाधिकारी ने एक शुभकामना सन्देश में कहा कि दीपावली पर्व सभी के जीवन में खुशियों की सौगात लाये तथा मॉं लक्ष्मी की सभी पर कृपा बनी रहे। उन्होंने कहा कि इस पुनीत पर्व को सभी हर्षोल्लास व शांति पूर्ण ढंग से आपसी प्रेम एवं सौहार्द्र के वातावरण में मिलजुलकर मनायें।
समाचारों एवम् विज्ञापनों, बच्चो या अपने गीत कविता लेख ग़ज़ल, के लिए संपर्क करें व्हाट्स ऐप नम्बर 9897145867
Comments
Post a Comment