रोशनाबाद में खूब धूमधाम से मनाया गया जश्न ए ईद मिलादुन्नबी
संपादक शिवाकांत पाठक!
उत्तराखंड से गुलफाम अली की रिपोर्ट,,,प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ रोशनाबाद में बारवाफात का पर्व हर्षोल्लास के साथ शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया!आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकाला गया आइए जानते हैं क्यों मनाते हैं संपूर्ण विश्व में मुस्लिम समुदाय द्वारा इस पर्व को मनाया जाता है! इस पर्व को ईद ए मिलाद उन्न नबी भी कहा जाता है इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में यह त्यौहार विशेष महत्वपूर्ण होता है इस पर्व को बारवाफात भी कहते हैं बारवा वफात का मतलब 12 तथा वफात का मतलब होता है पर्दा आज के दिन हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब 12 दिन बीमार रहने के बाद उन होने पर्दा कर लिया था साथ ही विशेष बात यह है कि आज ही के दिन उनका जन्म भी हुआ था हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में जो नजम पड़ा जाता है उसे सुनने वाले को जन्नत नसीब होती है उस गीत को मौलूद कहा जाता है!
इस दिन लोग मक्का मदीना के साथ ही प्रसिद्ध मजारों पर भी जाते हैं इस त्यौहार को जो लोग नियम पूर्वक मनाते हैं वह अल्लाह के बहुत करीब हो जाते हैं उन पर अल्लाह की हमेशा रहमत रहती है!वही इस साल भी रोशनाबाद मे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शांति के साथ जुलूस निकाला गया आपको बता दें जुलूस को मध्य नजर रखते हुए भारी पुलिस बल हिफाजत के तौर पर मौजूद रहा ! जुलूस में हाफिज मुकर्रम अली ,रिजवान खान साबरी किसान कांग्रेस सयुक्त सचिव,सद्दाम खान दिलशाद खान फैजान खान नौशाद अली याकूब अहमद फुरकान अली सलमान अली गुलशेर अली हारून अली फैजान अली सरफराज अली और भी हजारों की तादात में ग्रामीण मौजूद रहे ?
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment