सूर्या मल्टी सोप की ओर से करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं? नवोदय नगर हरिद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक!
( खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य ! तथा लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन )
करवा चौथ एक ऐसा त्यौहार जिसका खासकर हर सुहागन महिला को इंतज़ार होता है . इस त्यौहार का हिन्दू धर्म में बहुत महत्त्व होता है , हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की चतुर्थी पर महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत करती है और इसी दिन को करवा चौथ भी कहा जाता है . इस दिन महिलाऐं अपने पति की लम्बी उम्र के लिए पूरे दिन भूखी प्यासी रहती है और फिर शाम को चंद्रमा को देखकर अपने पति के हाथ से पानी पीकर ये व्रत खोलती है .
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment