क्या कहते हैं जिला अस्पताल के चिकित्सक और पुलिस की कहां पर है गलती ???
मृतक की मां को क्यों किया गया था गायब ??
जिला चिकित्सालय हरिद्वार के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ चंदन मिश्रा का कहना है कि खुर्शीदा नामक मां अपने मृत बेटे का शव लेकर शाम सात बजे यहां से चली गई थी। जब किसी मृतक के साथ परिजन होते हैं तो सब उन को सौंप दिया जाता है अब उनके घर वाले सब ले रहे हैं या नहीं ले रहे हैं।
यह उनकी जिम्मेदारी है ऐसे में बॉडी को वापस लेना भी हमारे लिए संभव नहीं है अंतिम संस्कार उसके घर वालों को ही करना होगा अगर इसमें कोई विवाद है तो पुलिस का सहयोग लेकर निपटाया जाए पुलिस यदि हमें कहती है तो ही हम शव को मोर्चरी में रख सकते हैं एक बार जब शव परिजनों को सौंप दिया जाता है तो उसमें अस्पताल की भूमिका समाप्त हो जाती है।
Comments
Post a Comment