अतिक्रमण पर हरीद्वार प्रशासन का फिर गरजा बुलडोजर ! हरीद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,,जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के अतिक्रमण हटाने के निर्देशों के क्रम में शनिवार को भगत सिंह चौक से ज्वालापुर की ओर दुर्गा चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी ।
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत भगत सिंह चौक से ज्वालापुर की ओर हुई, जिसमें सर्वप्रथम फुटपाथ तथा सड़क को घेर कर मूर्तियां बनाने, छोटी-छोटी झोपड़ियां बनाकर जगह-जगह अतिक्रमण करने वालों को हटाया गया। इस रोड पर आगे बढ़ते हुये अतिक्रमण हटाओ अभियान की टीम ने शक्ति क्राकरी सेण्टर, तनेजा इलेक्ट्रानिक, अमित ऑटो सर्विस सेण्टर, नाथ नगर, ज्योति साड़ी, सेठी फर्नीचर, ज्वालापुर इण्टर कॉलेज के आसपास, रविदास चौक, पाइन क्रस्ट चिल्ड्रिन अकादमी, श्रीराम चौक, बन्धन पैलेस, पंजाबी धर्मशाला तथा दुर्गा चौक के आसपास तक जो भी अतिक्रमण चिह्नित किये गये थे, उन्हें हटाया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, एई लोक निर्माण श्री गणेश जोशी, पुलिस के अधिकारीगण, अतिक्रमण हटाओ अभियान की पूरी टीम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment