सिडकुल पुलिस ने की चोरों के साथ मोटर साइकिलें बरामद! सिडकुल हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्दशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी थाना सिडकुल के नेतृत्व में कर्मचारीगणों की टीम गठित की गयी । जिसके अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा निम्र कार्यवाही की गयी । दि 0 12.10.2022 को बादी मुकदमा श्री योगेश कुमार नि ० वेद सिटी पतंजली योगपीठ बहादराबाद हरिद्वार द्वारा एक तहरीर बावत अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी मो 0 सा 0 UP11V 6239 सुपर स्पलेण्डर को हर्बल कम्पनी पार्किंग सिडकुल से चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु 0 अ 0 सं 0 533/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया व दि 14.10.2022 को वादी मुकदमा श्री रोकी कुमार निवासी मोत्मलपुर बोंगला थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा एक तहरीर बाबत अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मो 0 सा 0 UKOBAC 3220 स्पलेण्डर को एकम्स कम्पनी पार्किंग सिडकुल से चोरी किये जाने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु 0 अ 0 सं 0 535/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । 7 . आज दिनांक 16-10-2022 को थाना सिडकुल पर गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त मे पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभि 0 आलोक तिवारी पुत्र अभिनाश तिवारी निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मैकलगंज जिला लखीमपुर खिरी उ ० प्र ० को मय चोरी की मो 0 सा 0 UP11V 6239 सुपर स्पलेण्डर के आन्नेकी पुल के पास से गिरफ्तार किया गया व अभि O आलोक तिवारी उपरोक्त से पुछताछ करने पर बताया कि मेरे द्वारा पूर्व में चोरी की कुछ मोटर साइकिल जिसको मैने केविन केयर के पास नाले के बगल में झाड़ीयों में छुपा रखा है , इस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को साथ लेकर अभियुक्त की निशानदेही पर 4 मोटर साइकिलें बरामद हुयी जिनमें से एक मोटर साइकिल UK08AC 3220 स्पलेण्डर थाना हाजा पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 535/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है । मोटर साइकिल बरामदगी होने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई । अभियुक्त को मा ० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
सिडकुल थाना पुलिस टीम में श्री प्रमोद उनियाल थाना प्रभारी , उप निरीक्षक शहजाद अली , उप निरीक्षक बलवन्त सिंह उप निरीक्षक अर्जुन कुमार एवम् कांस्टेबल करम सिंह ,विजय नेगी ,सुनील तोमर शामिल रहे !
विज्ञापन
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment