दीपावली के पावन त्योहार पर भ्रामक जुएं की परंपरा की भेंट चढ़ गई एक सुहागिन! हरिद्वार!
आखिर इसका दोषी कौन है समाज या फिर प्रशासन ???
संपादक शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार जिले में एक महिला ने तब आत्महत्या कर ली जब उसका पति पहले दीपावली की रात को जुए में डेढ़ लाख रुपये हार गया और उसके बाद उसने अपनी पत्नी के गहने भी गिरवी रख दिये। गहने गिरवी रखने के बाद जब पति गहने वापस नहीं कर पाया तो पत्नी ने गुस्से में आत्महत्या कर ली
हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र में सिडकुल की आईटीसी कंपनी में नौकरी करने वाले राजेंद्र की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राजेंद्र को जुआ खेलने की लत थी और इस लत के कारण वह दीपावली की रात को डेढ़ लाख रुपये हार गया। डेढ़ लाख न दे पाने के कारण उसने अपनी पत्नी के गहने गिरवी रख दिये। जिस कारण दोनों पति- पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। गुरुवार को पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि राजेंद्र अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया तहसील के बैरसिया गांव का रहने वाला था। दिन भर नौकरी करने के बाद वह चायनीज फास्ट फूड का ठेला भी लगाता था। जिसमें उसकी पत्नी प्रभा उसकी पूरी मदद भी करती थी। लेकिन उसके अंदर जुआ खेलने की बुरी लत थी जिस कारण उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर दी और उससे दूर हो गई।
सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही उसकी पराज उसके मायके पक्ष को देदी गई है !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment