देश एवम् प्रदेश वासियों को अंतर्मन से हार्दिक शुभकामनाएं ! मनोज श्रीवास्तव ( उप निदेशक सूचना विभाग उत्तराखंड)
देहरादून !
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,,मनोज श्रीवास्तव उपनिदेशक सूचना विभाग उत्तराखंड ने वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक एवम् साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार के स. संपादक शिवाकांत पाठक के माध्यम से देश एवम् प्रदेश वासियों,मीडिया बंधुओं, मित्रो, को शुभ दीपावली के पावन पर्व पर अंतर्मन से अनंत शुभकामनाएं प्रदान की व कहा कि दीपकोत्सव अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक पर्व है वह अंधकार जिसे अज्ञान भी कहा जाता है अंधकार या असत्य पर सत्य की विजय ही इस त्योहार की सही परिभाषा है इसलिए एक दिया अपने अंतर मन में भी अवश्य जलाएं ताकि अज्ञानता रूपी अंधकार का विनाश हो सके ,, आपको बता दें कि मनोज श्रीवास्तव अपनी दूरगामी सोच , अत्यधिक लगनशीलता एवम् अपने उत्तरदायितवों का भली भांति निर्वहन करने के कारण जिला सूचना अधिकारी से सूचना उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं वास्तव में सफलता उन्हीं के कदम चूमती है जो अपने कर्तव्य मार्ग पर अडिग होते हैं वी एस इन्डिया न्यूज परिवार ने भी मनोज श्रीवास्तव को सपरिवार शुभ दीपावली पर अनंत शुभकामनाएं प्रदान की !
समाचारों एवम् विज्ञापनों , गीत,कविता,लेख,के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment