दोनाली बंदूक से फायर कर सोशल मीडिया में किया वायरल गिरफ्तार! थाना सिडकुल हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
(चोर भी पुलिस की हिरासत में)
थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त संन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2022 की रात्रि को अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर निम्नलिखित मुकदमे पंजीकृत किये गये 1- कानि 0 1508 गोपीचन्द द्वारा थाना हाजा पर सूचना दी गयी कि अभियुक्त आजाद गोस्वामी उर्फ तन्नू पुत्र नामातृभ निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार द्वारा दो नाली बन्दूक से फायर कर उसका विडीयो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रशारित किया जा रहा है , जिससे समाज मे भय का माहौल बनाया जा रहा है । जिसके सम्बन्ध में थान हाजा पर मु 0 अ 0 स0- 570/2022 धारा 3/25/30 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष महोदय के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया अभियुक्तगणो के गिरफ्तारी हेतु दविस दी जा रही है । 2- दिनांक 27-10-2022 की रात्री को गस्त के दौरान पुलिस टीम को इन्द्रलोक कालोनी पानी की टंकी के पास से चोरी की योजना बनाते हुए चोरो की टोली के सदस्य 1- रोहित पुत्र तेजपाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार 2 साहिल पुत्र ऋषिपाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार 3- हुसैन पुत्र जमील निवासी गढमीरपुर थाना रानीपुर हरिद्वार 4- अंकेश पुत्र याद राम निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को आला नकब व चोरी के आजार हथौडे प्लास पेंचकश आरी ब्लंड आदि के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभि 0 गए के विरूद्ध थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं0- 571/2022 धारा 401 भादवि पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त गणो को मय बरामदा माल के माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है
थाना सिडकुल पुलिस टीम में ,प्रमोद कुमार उनियाल प्रभारी निरीक्षक , उप निरीक्षक शहजाद अली व थललिता चुफाल , कांस्टेबल प्रदीप ,दीपक दानू ,पवन शामिल रहे !
विज्ञापन
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें,,,,9897145867
Comments
Post a Comment