अपराधियों पर मुसीबत का कहर साबित हो रही है सिडकुल पुलिस ! सिडकुल हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
रिपोर्ट मुकेश राणा,, इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल जो कि कुछ कर गुजरने का जज्बा दिल रखते हुए थाना सिडकुल में होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने में पूरी तरह से कामयाबी की बुलंदियों को छू रहे हैं सट्टा हो या फिर गांजा, या अन्य मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर थाना सिडकुल द्वारा की जाने वाली तावड़ तोड़ कार्यवाही से अपराध जगत में खलबली मची हुई है मुकदमा दर्ज होने व अपराधी को पकड़ने के बीच का फासला इतना कमजोर हो चुका है कि तमाम अभियुक्त 24 घंटे बीतने के पहले ही जेल की सलाखों के पीछे नजर आए ,क्यों कि प्रमोद उनियाल की दूरगामी सोच , प्रबल विचार शक्ति के साथ साथ गंभीर मामलों में तुरंत निर्णय लेने की क्षमता ही श्री उनियाल की कामयाबी का राज है,, इसी क्रम में सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी थाना सिडकुल के नेतृत्व में कर्मचारीगणों की टीम गठित की गयी । जिसके अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही अमल में लाई गयी ।
दिनांक 19.10.2022 को बादी मुकदमा श्री अमित कुमार पुत्र नरेश सरन निवसी शिवरतन सिटी रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार की लिखित तहरीर बाबत अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साईकिल नम्बर यू के - 08 -ए के - 3150 ईश कृपा फिलिंग स्टेशन नियर डैन्सो चौक से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 542 / 2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
थाना सिडकुल पर गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में पंजीकृत मुकदमा पर गोपनीयता से पता करने के बाद मुखविर ख़ास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त यश शुक्ला पुत्र जितेन्द्र शुक्ला निवासी मकान नंबर 100 सीतापुर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवास रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार को दिनांक 19.10.2022 को मय चोरी की मोटर साईकिल सुपर स्पलैण्डर के आई, एम ,सी ,चौक सिडकुल से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।थाना सिडकुल पुलिस टीम में थाना प्रभारी श्री प्रमोद उनियाल , उप निरीक्षक बारू सिंह चौहान ,कांस्टेबल गजेन्द्र , जितेन्द्र शामिल रहे !
कृपया ध्यान दें ,,,
दीपावली पर्व पर सिडकुल क्षेत्र वासियों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ अनुरोध है कि त्योहार को शांति पूर्ण ढंग से मनाए पटाखे जला कर किसी व्यक्ति या मकान पर ना फेंके साथ ही किसी भी तरह की संदेहात्मक स्थिति में तुरंत थाना सिडकुल को सूचना दें थाना सिडकुल पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है 🙏
थाना सिडकुल प्रभारी
प्रमोद उनियाल
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment