गरीब बेसहारा लोगों के लिए बना वरदान बंधन कोन्नगर आई टी सी मिशन ! हरीद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक!
बंधन कोन्नगर आई टी सी मिशन सुनहरा कल द्वारा आज ज्वालापुर हरिद्वार में गरीब असहाय महिलाओं को रोजगार के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण समान जैसे बिक्री के लिए सिले हुए कपड़े, घर में सिलाई कर स्वालंबी बनने के लिए सिलाई मशीन के साथ साथ कॉस्मेटिक सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई गई स्टेट हैड अतुल चन्द्र ने महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए जरूरी बाते समझाई , ब्रांच मैनेजर प्रदीप चटर्जी ने कहा कि इस मिशन को बंधन बैंक एवम् आई टी सी कंपनी द्वारा चलाया जा रहा इसका मुख्य उद्देश्य देश को स्वालंबी बनाना है उन्होंने महिलाओं को बचत करने के संबंध में भी बताया श्री चटर्जी ने कहा कि गरीबों को स्वालंबी बनाना ही हमारा मिशन है लेकिन जो वास्तव में मदद के लायक होता है हम सभी लोग उसे छोटा सा व्यापार करने में पूरी मदद करते हैं इतना ही नहीं बल्कि हम लोग गांव में जाकर सर्वे करते हैं और जिसे व्यापार करने के लिए समान देते हैं उसे भी समय समय पर जाकर पूरी तरह समझाते हैं कि उसे किस तरह से बचत करना चाहिए ! तमाम गरीब असहाय महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली जिसे बंधन आई टी सी द्वारा मदद मिली थी !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment