शिव शक्ति धाम मंदिर में अखंड रामायण संपन्न ! शिवालिक गंगा बिहार ! हरिद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक !
शिव शक्ति धाम मंदिर गली नंबर पांच शिवालिक गंगा बिहार में अवनीश मिश्रा वरिष्ठ समाज सेवी एवम् जन सहयोगी दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि के विशेष प्रयास से से अखंड रामायण का आयोजन वेदोक्त विधि विधान के अनुसार संपन्न हुआ जिसमें नवोदय नगर के सैकड़ों भक्तो ने भाग लिया !
चिन्मय डिग्री कालेज के प्राचार्य आलोक अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन होना नई पीढ़ी की आस्था को परिवर्तित करने में सफल सिद्ध होगी साथ ही श्री अग्रवाल ने नवरात्रि विजय दशमी पर्व के लिए देश एवम् प्रदेश की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ,, साथ ही वरिष्ठ समाज सेवी अवनीश मिश्रा ने कहा कि प्रभु राम के चरित्र चित्रण को बार बार धार्मिक आयोजन के माध्यम से होते रहना चाहिए ताकि युवा वर्ग प्रेरणा ले सके साथ ही अवनीश मिश्रा ने देश एवम् प्रदेश तथा हरीद्वार वासियों को विजय दशमी , पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲9897145867
Comments
Post a Comment