रोशनाबाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर!
हरिद्वार!
शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
द ग्राम टुडे समाचार सेवा,,राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोशनाबाद हरीद्वार में शासन के निर्देशानुसार राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय रोशनाबाद स्कूली बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दो सौ से अधिक बच्चो के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं दी गई प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ओमप्रकाश नौटियाल ने कहा कि बच्चो के स्वास्थ्य के लिए समय समय पर जांच होना बहुत जरूरी होता है साथ ही होम्यो पैथिक चिकित्सा पद्धति बहुत ही प्राचीन है जिससे बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है शिविर में सूरजबली बार्ड बॉय पुष्कर सिंह वर्तवाल ने पूरा सहयोग किया एवम् विद्यालय परिवार से
नीलम गुप्ता प्रधानाध्याक , अंजू गुप्ता, अंजू यादव , अरविंद , बबिता नौटियाल सहायक अध्यापक ने व्यवस्था की देखभाल की !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment