गरीबों के लिए भी सस्ते दामों पर मकान उपलब्ध कौन कराता है पढ़िए ! नवोदय नगर हरिद्वार!

 



संपादक शिवाकांत पाठक!



सचिन त्यागी से हुई एक भेंट के दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सस्ते मकान जिन्हें हर व्यक्ति खरीद सकता वे हम बना कर देते हैं , श्री त्यागी ने कहा कि कोई भी गरीब बेसहारा व्यक्ति हो तो उसे विशेष रूप से बहुत कम पैसों में हम उन्हें भी मकान देते हैं साथ ही कोई भी धार्मिक आयोजन हो इस पुण्य कार्य के लिए मैं सदैव तत्पर रहता हूं और सभी को रहना चाहिए क्यों कि मानव का जन्म बार बार नहीं मिलता , और मानव का कर्तव्य है बेसहारा लोगों की मदद करना क्यों कि मानव इस श्रष्टि में ईश्वर का दिया हुआ विशेष उपहार है!




 श्री त्यागी ने कहा कि आपको कविता की वे पंक्तियां याद होगी ,,, वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे,, यह वास्तव में सच ,, हरिद्वार के बाला जी मंदिर के लिए ईश्वर ने हमको जो भी प्रेरणा दी हमने सहयोग किया ,, क्यों कि जो हमारे साथ जाना है वह हम सभी एकत्रित नहीं कर पाते, जो यहीं रहना है वह हम और आप रात दिन इकठ्ठा करते हैं जबकि सत्कर्म ही हमारी पूंजी होती है! श्री त्यागी जी के ऐसे अध्यात्मिक विचार सुनकर मैं स्तब्ध रह गया ,, सच है ईश्वर उसी को संपन्न ,सुखी बनाता है जो सभी के लिए जीता है !





समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें बच्चो के या अपने गीत, लेख, कविता डांस का वीडियो हमको भेजें वॉट्स ऐप नम्बर🖥️📲9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!