शादी के चक्कर में हत्या का मामला दर्ज ! थाना सिडकुल हरीद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
थाना सिडकुल हरिद्वार में आज दि 0 11.10.2022 सूचना प्राप्त हुयी कि अमित पुत्र ज्ञान सिंह नि 0 ग्राम बना मसुरी थाना इन्चोली जिला मेरठ उ ० प्र ० हाल किरायेदार अमरीश चौहान नि ० रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार के कमरे मे कु ० सरिता पुत्री स्व 0 श्री हरि सिंह उम्र 21 वर्ष नि 0 बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार मृत अवस्था में पड़ा है वादी मुकदमा श्रीमति मया देवी पत्नी स्व 0 श्री हरि सिंह नि 0 बैरागी कैम्प थाना कनखल हरिद्वार व भाई चिरंजीव द्वारा बताया कि सरिता आज दि 0 11.10.2022 को समय करीब 8.00 बजे प्रातः घर से कम्पनी के लिये निकली थी अमित उपरोक्त व सरिता कैम्पस कम्पनी सिडकुल हरिद्वार मे दोनो साथ - साथ काम करते थे जिनकी कम्पनी में काम करते अमित से करीब एक साल से दोस्ती हो गयी थी किन्तु अमित उपरोक्त किसी अन्य लडकी के सम्पर्क में आने के कारण व सरिता को शादी करने से मना करने पर उक्त कमरे मे युवती की चुन्नी से गला घोट कर हत्या कर दी गयी है इस सम्बन्ध मे युवती की माता थाना सिडकुल में तहरीर प्रस्तुत की गयी जिस पर थाना सिडकुल द्वारा 528/2022 धारा 302 भारतीय दण्ड विधान संहिता के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है संदिग्ध अमित से थाना हाज पर पुछताछ की जा रही है ।
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment