रोशनाबाद से कलियर तक पहुंचा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस ! रोशनाबाद हरीद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक !
एक भेंट के दौरान रिजवान खान संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस ने बताया कि रोशनाबाद जामा मस्जिद मदरसा साबरिया से जश्नेरहमतुल्ला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस रवाना होते हुए चादर लेकर हकीमुद्दीन कुददू शाह कचहरी वाले पीर से कलियर शरीफ बड़ी तादाद में पहुंचा ! रोशनाबाद के सभी ग्रामीणों ने मिलकर हिंदू मुस्लिम ने भाईचारे का संदेश देते हुए जुलूस में शिरकत की
और जुलूस के साथ चल रहे हैं साथ में इमाम हाफिज मुकर्रम जी और साथ में उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयुक्त सचिव रिजवान खान साबरी अर्सलान खान गुलफाम अली सद्दाम हुसैन शहीद अली सद्दाम खान रोशन खान दिलशाद खान झांसी , नसीर अहमद ,फुरकान अहमद , शाहनवाज खान, अरशद खान, सबदर खान, फैसल खान, शाहरुख खान ,फैजान खान, जीशान खान ,अमन राजू आदि जुलूस में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए!
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment