मोदी जी ने दिल्ली से बटन दबा कर डिजिटल बैंकिंग का शुभारंभ!हरिद्वार!

 




( हरिद्वार की बैंक भी शामिल )




संपादक शिवाकांत पाठक!




रिपोर्ट गुलफाम अली,,प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के 75 जिलों में स्थित 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिटों का, जिसमें जनपद हरिद्वार के देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक भी शामिल है, का एक साथ बटन दबाकर नई दिल्ली से ऑन लाइन शुभारम्भ किया। 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल बैंकिंग यूनिटों का जिक्र करते हुये कार्यक्रम को ऑन लाइन सम्बोधित करते हुये कहा कि तकनीक के सही इस्तेमाल का यह विश्व के सामने उदाहरण है। इसके अन्तर्गत पेपर लैस बैंकिंग सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास और संकल्प है कि देश के हर कोने तथा अन्तिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे। जन धन खातों के महत्व के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि आज इन खातों का महत्व पूरा देश देख व समझ रहा है। बैंक खातों की वजह से ही बैंकों के माध्यम से पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि आईएमएफ ने भारत के बैंकिंग डिजिटल प्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा की है, जिसका श्रेय भारत के गरीबों को जाता है, जिन्होंने इसे जीवन का हिस्सा बनाया। इस मौके पर उन्होंने यू0पी0आई0 ऐप, जैम पोर्टल, डिजिटल करेंसी आदि की विशेषताओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर जनपद हरिद्वार के देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक में आयोजित कार्यक्रम मंे देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक के डिजिटल बैंकिंग यूनिट का शुभारम्भ केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान आदि ने दीप प्रज्ज्वलित तथा फीता काटकर किया। 

कार्यक्रम में केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने डिजिटल बैंकिंग यूनिटों का जिक्र करते हुये कहा कि हमारी सरकार ने जितनी तेजी से सारे संसाधन उपलब्ध कराय,े उसी का परिणाम है, जो देश नम्बर वन माने जाते थे, वे हमसे पिछड़ गये हैं। आज हमारा देश सबसे आगे है। 

श्री अजय भट्ट ने डिजिटल बैंकिंग यूनिटों का उल्लेख करते हुये कहा कि इसके माध्यम से बहुत सारी सुविधायें मिलेंगी तथा लेन-देने काफी साफ-सथुरा होगा। उन्होंने कहा कि आज हम ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवीं आर्थिक शक्ति बन गये हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल के क्षेत्र में हम निरन्तर आगे बढ़ रहे हैं। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने मा0 प्रधानमंत्री तथा आर0बी0आई को धन्यवाद देते हुये कहा कि मा0 प्रधान मंत्री ने आज 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिटों को देश को समर्पित किया, जो अपने आप में अभिनव प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार इस प्रयास से सामान्यजन को डिजिटल तकनीक से जोड दिया है तथा इससे आम जनता को काफी फायदा होगा। 

श्री मदन कौशिक विधायक हरिद्वार ने कार्यक्रम में कहा कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट में तकनीक का पूरा उपयोग किया गया है। उन्होंने इसके लिये स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी बैंक की कार्य प्रणाली की भी सराहना की। 

इस मौके पर विशिष्टजनों को पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, आरबीआई गवर्नर डॉ0 शक्तिकान्त दास(ऑन लाइन शामिल) राज्य सभा सांसद सुश्री कल्पना सैनी, रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, मीडिया प्रभारी श्री लव शर्मा, एचडीएफसी सर्किल हैड श्री बकुल सिक्का, ब्रांच मैनेजर श्री विपुल गोयल, कलस्टर हैड सुश्री सारिका गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय सन्त, श्री नितिन, श्री मनप्रीत पाहवा, सुश्री तनूज रमन सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

विज्ञापन




समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!