गुसाईं बुटीक एवम् क्लॉथ हाउस नवोदय नगर में आपका स्वागत है! महावीर गुसाईं (अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज)
संपादक शिवाकांत पाठक!
जो हर पल सभी की आवाज पर बिना किसी परवाह कर जनसेवा के लिए तत्पर रहता हो वह भी बिना किसी स्वार्थ के तो क्या आप सभी का फर्ज यह नहीं बनता कि आप लोग उसके व्यापारिक प्रतिष्ठान में जाकर सहभागिता सुनिश्चित कर उसका सहयोग करें ? आपका फर्ज बनता है सच तो यही है चाहे जल आपदा हो या प्राकृतिक संकट हो महावीर गुसाईं हर पल आपके साथ खड़े होकर समस्या के समाधान के लिए प्रयास करते हैं तो फिर आओ आज हम सभी लोग हर ऐसे व्यक्ति के प्रतिष्ठान में जाकर उसकी सहायता करेगे यह प्रतिज्ञा करले ताकि औसरवादी लोगों को सबक मिल सके!
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment