सम्मान कभी व्यक्ति विशेष को नहीं उसके द्वारा किए गए कार्यों को मिलता है ! हरीद्वार !

( एस एस पी अजय सिंह की जीत हरिद्वार पुलिस की कड़ी मेहनत का परिणाम ) संपादक शिवाकांत पाठक! ( उत्कृष्ट, सुशासन पुरस्कार हरीद्वार के लिए गौरव पूर्ण इतिहास ) माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विश्वास की कसौटी में पूरी तरह खरे उतरने वाले आई पी एस अजय सिंह को उत्कृष्ट सुशासन पुरूषकर मिलना वास्तव में धरम नगरी हरीद्वार के लिए गौरव पूर्ण इतिहास साबित होगा ,, क्यों कि एस एस पी हरिद्वार को उनके द्वारा किए गए घोटाले के पर्दाफाश को लेकर ईनाम के तौर पर हरीद्वार के हालातों को देखते हुए सौंपा गया था ,, और माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिस विस्वास के साथ उन्हें धरम नगरी की बागडोर सौंपी थी अजय सिंह आई पी एस ,पूरी तरह अपनी ईमानदारी , कर्तव्य निष्ठा एवम् लगनशीलता के चलते खरे उतरे क्यों कि,, सोना बेहद कीमती होने के बावजूद लोग उसकी परीक्षा जरूर लेते ,, जानते हैं क्यों ? क्यों सच्चाई के रास्ते में खुद को सत्य साबित करने के लिए तमाम इम्तहानों से गुजरना पड़ता है इसी तरह सोने को भी खुद को सच साबित करने के लिए आग में तपना पड़ता है ,, जिस तरह एस एस पी अजय सिंह के सामने आई तमाम चुनौति...