Posts

सम्मान कभी व्यक्ति विशेष को नहीं उसके द्वारा किए गए कार्यों को मिलता है ! हरीद्वार !

Image
  ( एस एस पी अजय सिंह की जीत हरिद्वार पुलिस की कड़ी मेहनत का परिणाम ) संपादक शिवाकांत पाठक! ( उत्कृष्ट, सुशासन पुरस्कार हरीद्वार के लिए गौरव पूर्ण इतिहास ) माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विश्वास की कसौटी में पूरी तरह खरे उतरने वाले आई पी एस अजय सिंह को उत्कृष्ट सुशासन पुरूषकर मिलना वास्तव में धरम नगरी हरीद्वार के लिए गौरव पूर्ण इतिहास साबित होगा ,,  क्यों कि एस एस पी हरिद्वार को उनके द्वारा किए गए घोटाले के पर्दाफाश को लेकर ईनाम के तौर पर हरीद्वार के हालातों को देखते हुए सौंपा गया था ,,  और माननीय मुख्यमंत्री जी ने जिस विस्वास के साथ उन्हें धरम नगरी की बागडोर सौंपी थी अजय सिंह आई पी एस ,पूरी तरह अपनी ईमानदारी , कर्तव्य निष्ठा एवम् लगनशीलता के चलते खरे उतरे क्यों कि,, सोना बेहद कीमती होने के बावजूद लोग उसकी परीक्षा जरूर लेते ,, जानते हैं क्यों ?  क्यों सच्चाई के रास्ते में खुद को सत्य साबित करने के लिए तमाम इम्तहानों से गुजरना पड़ता है इसी तरह सोने को भी खुद को सच साबित करने के लिए आग में तपना पड़ता है ,,  जिस तरह एस एस पी अजय सिंह के सामने आई तमाम चुनौति...

क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पबद्ध रहा हूं और रहूंगा ! राजीव शर्मा,, अध्यक्ष नगरपालिका !

Image
  (समाज सेवी अशोक शर्मा ने विकास पुरुष का किया सम्मान) संपादक शिवाकांत पाठक ! वी एस इन्डिया न्यूज समाचार सेवा,,शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शिवालिक नगर शिव मंदिर के पास तथा G-107 के सामने सड़क का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा समाज सेवी एवम् पार्टी पदाधिकारीयों व क्षेत्रवासियों ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।   लोकार्पण के अवसर पर राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका शिवालिक नगर क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प बद्ध हैं  इन सड़कों के बनने से शिव मंदिर शिवालिक नगर व सामुदायिक केंद्र फेस 1के सामने होने वाले जल भराव से क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। राजीव शर्मा ने कहा कि जहां हम क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए दिन रात कार्य कर रहे हैं वहीं हमारी प्राथमिकता विकास के साथ साथ राष्ट्रीय संस्कृति व राष्ट्रवाद के प्रति पूर्ण निष्ठा से कार्य व समर्पण भी है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं सड़क, नाली, पूलिया निर्माण के साथ साथ ही क्षेत्र के मुख्य तिराहे ...

तमांचा,,,अपराध जगत को हिला कर रख दिया एस एस पी के थप्पड़ की गूंज ने ! हरिद्वार !

Image
  ( तमसो मा ज्योतिर्गमय 🌞 ,,,,, ) संपादक शिवाकांत पाठक ! श्रष्टि के निर्माण के आरंभ में अपराध के साथ दंड, रात्रि के साथ दिन ,, अंधकार और प्रकाश आदि का समन्वय रखा गया है यहीं प्रकृति का स्वभाव है आप सोचिए कि यदि प्रकाश न हो तो शेष क्या होगा ,,? अंधकार और अंधकार को ही अज्ञान कहा गया है साथ ही अज्ञान से अपराध की उत्पति होती है इस अपराध रूपी अंधकार को समाप्त करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड  पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सूझबूझ से परखते हुए धर्मनगरी की अव्यवस्थित दुर्दशा को व्यवस्थित करने हेतु अपने स्वयं के विवेक का  अविस्मरणीय प्रमाण देते हुए आई पी एस अजय सिंह के हाथों में हरिद्वार की कमान सौंपी जो कि बेहद महत्वपूर्ण निर्णय है ,, सम्पूर्ण प्रदेश का मुखिया यदि कोई निर्णय अपनी निर्णायक क्षमता के आधार पर लेता है तो उसमें  ईश्वरीय इक्षा का समावेश होता है  ,, एस एस पी का पद एक सेनापति का पद होता है और सेना पति को हमारी भारतीय संस्कृति एवम् शास्त्रों में भगवान का रूप माना गया है ,, ठीक इसी प्रकार प्रदेश का मुखिया मुख्यमंत्री भी ईश्वर का स्वरूप होता है इसलिए,, हरीद्वा...

हल्द्वानी में सम्पन्न हुआ श्रमजीवी पत्रकार युनियन का कुमायूं सम्मेलन,सूचना निदेशक बंशीधर तिवारी ने की शिरकत ! संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा आयोजित कुमाऊं सम्मेलन का प्रदेश के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी प्रदेश उपाध्यक्ष तारा जोशी जिला अध्यक्ष सर्वेंद्र बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर सूचना महानिदेशक के समक्ष कुमाऊं व गढ़वाल के विभिन्न जिलों से आए पत्रकारों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा जिस पर सूचना महानिदेशक द्वारा जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। सम्मेलन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने कई पदाधिकारियों के दायित्व की घोषणा भी की जिनका सभी पत्रकारों ने ध्वनि मत के साथ स्वागत किया। क्यों कि आपको बता दें कि विश्वजीत सिंह नेगी इस श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के लिए पूरी तरह से समर्पण की भावना के साथ कार्य करते हैं इन्होंने अपना जीवन पत्रकारों के हित में समर्पित कर दिया ,, इस दौरान चमोली से वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर चौधरी,चम्पावत से विनय वर्मा को श्रमजीवी पत्रकार युनियन का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया,जबकि युवा वरिष्ठ पत्रकार पंकज मैंदोली को पौडी जनपद का प्रभारी नियुक्त किया हैं। हल्द्वानी के ...

आदित्या त्यागी का जन्मदिन धूमधाम से संपन्न! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! सचिन त्यागी के प्रिय पुत्र आदित्या त्यागी के जन्म दिवस पर आयोजित पार्टी में केक काट कर खुशी का इजहार करते हुए सचिन त्यागी ने अपने प्रिय बेटे को शुभाशीर्वाद दिया व केक खिलाया साथ ही घर पर हार्दिक शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा  आदित्या त्यागी एक होनहार बालक है बचपन से ही प्रबल बुद्धि क्षमता रखने वाले इस बच्चे की  मैमोरी बेहद सराहनीय है फिर प्राचीन कहावत है कि होनहार बिरवान के पत्ते चिकने होते हैं यानी कि बचपन ही जीवन का भविष्य बता देता है अपने पिता की तरह बेटे में जो जन्म काल से संस्कार देखने को मिले वे हर बच्चे में नहीं दिखते,,,   आगंतुकों ने कहा कि तुम जिओ हजारों साल साल के दिन हों पचास हजार साथ ही वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से स. संपादक शिवाकांत पाठक ने बेटे को दीर्घ जीवी होने का आशीर्वाद प्रदान कर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की!

सिडकुल पुलिस ने सामग्री के साथ अभियुक्त किया गिरफ्तार !थाना सिड़कुल!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!   पुलिस टीम द्वारा वारण्टी रोहित पाल पुत्र रोशन लाल निवासी औरंगाबाद थाना सिडकुल, हरिद्वार को दबोचा गया। सिडकुल क्षेत्रांतर्गत सट्टे की खाई बाडी करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त *आकाश पुत्र फेरु निवासी कस्बा सरधना थाना सरधना जिला मेरठ उ0प्र0, हाल पता महादेवपुरम फेस 2 सिडकुल को दबोचा गया।

जो बिछड़ों को मिलाए वह हरीद्वार पुलिस ! हरीद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा,,

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!              (अस्थि विसर्जन हेतु आई महिला परिजनों से बिछड़ी ,, हरिद्वार पुलिस ने परिजनों से मिलाया  )  राजस्थान भीलवाङा राजस्थान से अस्थि विसर्जन हेतु हरिद्वार आए परिवार में से एक महिला कहीं गुम हो गई थी। घूमने घूमते बुजुर्ग महिला कनखल क्षेत्र में पहुंच गई थी जिस पर महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा उक्त महिला को थाने लाकर पूछताछ की गई महिला द्वारा जानकारी न दे पाने पर थाने पर ही महिला के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई।  कांस्टेबल बलवंत सिहं व महिला कांस्टेबल अंजिता पवार द्वारा महिला के परिजनो के बारे में काफी जानकारी तथा तलाश की गयी तो महिला के पुत्र रतन लाल तथा अन्य परिजनो  के हर की पैड़ी पर गंगाराम पुरोहित फर्म में ठहरने की जानकारी मिली। जिसपर महिला के परिजनों को बुलवाकर उक्त महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया।  महिला के परिजनो तथा महिला द्वारा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की गयी।