आदित्या त्यागी का जन्मदिन धूमधाम से संपन्न! हरिद्वार!

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक!





सचिन त्यागी के प्रिय पुत्र आदित्या त्यागी के जन्म दिवस पर आयोजित पार्टी में केक काट कर खुशी का इजहार करते हुए सचिन त्यागी ने अपने प्रिय बेटे को शुभाशीर्वाद दिया व केक खिलाया साथ ही घर पर हार्दिक शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा




 आदित्या त्यागी एक होनहार बालक है बचपन से ही प्रबल बुद्धि क्षमता रखने वाले इस बच्चे की  मैमोरी बेहद सराहनीय है फिर प्राचीन कहावत है कि होनहार बिरवान के पत्ते चिकने होते हैं यानी कि बचपन ही जीवन का भविष्य बता देता है अपने पिता की तरह बेटे में जो जन्म काल से संस्कार देखने को मिले वे हर बच्चे में नहीं दिखते,,,   आगंतुकों ने कहा कि तुम जिओ हजारों साल साल के दिन हों पचास हजार साथ ही वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से स. संपादक शिवाकांत पाठक ने बेटे को दीर्घ जीवी होने का आशीर्वाद प्रदान कर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की!



Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!