एसएसपी अजय सिंह की दूरगामी सोच का परिणाम ,,,बड़ी सफलता ! हरीद्वार !
स. संपादक शिवाकांत पाठक !
(अथक प्रयासों और टीम वर्क का दिखा असर, अपहृत 06 वर्षीय बालक देवबंद से सकुशल बरामद )
( एस एस पी अजय सिंह ने अपने सीने से लगा लिया सरल स्वभाव के धनी अजय सिंह ने बच्चे को अपने हाथों से खिलाया,,, अपह्रत बच्चे को पुलिस टीम की अपार सफलता का फिर लहराया परचम )
बेटे को पाकर बच्चे के माता पिता की अपर प्रसन्नता लेखनी द्वारा बयां नहीं की जा सकता
दिनांक 11 दिसंबर ,,को श्रीमती गंगा पत्नी अरविन्द निवासी झुग्गी झोपडी रोडीबेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा 06 वर्षीय पुत्र मंयक के अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेलते समय दो अज्ञात मोटर साईकिल सवार युवकों द्वारा अपहरण किए जाने की शिकायत पर कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0स0 613/22 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु 06 अलग–अलग टीमें बनाई गई। आपको को बता दें कि जनता के बीच यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि हरिद्वार जनपद में पहली बार यह देखने को मिल रहा है कि घटना के तुरंत बाद एस एस पी अजय सिंह घटना स्थल पर ही नहीं बल्कि पीड़ित के घर पर भी पहुंच जाते हैं जिससे पीड़ित परिवार को एक विशेष सहानुभूति मिलती है साथ ही उसके हृदय में पुलिस के लिए एक निष्ठा जागृति होती है जो कि अकल्पनीय है !
ज्वालापुर बच्चा चोरी प्रकरण के सफल खुलासे के बाद इस प्रकरण के खुलासे में जुटी पुलिस टीमों द्वारा सेकड़ो सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए कई लोगों से उक्त सम्बन्ध में पूछताछ की गई। हरिद्वार पुलिस की डॉग स्कॉड द्वारा भी मौके पर आकर खोजबीन के प्रयास किये गए। इन सभी अनेक प्रयासों के बाद एक संदिग्ध मोटर साईकिल में दो युवक दिनांक 09.12.22 को अपहृत मंयक को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। उक्त राजमार्ग में अन्य सीसीटीवी कैमरों की फूटेज देखने के बाद स्पष्ट हुआ कि उक्त मोटर साईकिल रूडकी होते हुये मुजफ्फर नगर की ओर गई है।
पुलिस टीमो द्वारा गैर राज्य उत्तरप्रदेश में मोटर साइकिल की तलाश के दौरान दिनांक 16.12.22 को उक्त मोटर साइकिल देवबन्द में दिखाई दी। पुलिस टीम की सक्रियता देख उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बच्चे को मौहल्ला हंसवाडा देवबन्द सहारनपुर उ0प्र0 में एक मन्दिर के पास छोड दिया गया। बच्चे को सकुशल बरामद कर पुलिस टीम अब आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बालक को CWC के समक्ष पेश करके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पुलिस टीम में
1- प्रभारी निरीक्षक भावना कैन्थोला – कोतवाली नगर हरिद्वार
2- प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट – सीआईयू हरिद्वार
3- व0उ0नि0 अनिल चौहान – कोतवाली नगर हरिद्वार
4- उ0नि0 प्रवीन रावत – कोतवाली नगर हरिद्वार
5- उ0नि0 सन्तोष सेमवाल- कोतवाली नगर हरिद्वार
6- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार- कोतवाली नगर हरिद्वार
7- उ0नि0 अशोक कश्यप- कोतवाली नगर हरिद्वार
8- उ0नि0 प्रिंयका भारद्वाज – कोतवाली नगर हरिद्वार
9- थानाध्यक्ष विनोद थपिलियाल – थाना श्यामपुर हरिद्वार
10- कानि. 679 कुलदीप सिंह – कोतवाली नगर हरिद्वार
11- कानि. 85 जितेन्द्र –कोतवाली नगर हरिद्वार
12- कानि. 950 अरविन्द नेगी- कोतवाली नगर हरिद्वार
13- कानि. 314 सतीश नौटियाल- कोतवाली नगर हरिद्वार
14- कानि. 1352 ललित बोरा – कोतवाली नगर हरिद्वार
15- कानि. 789 मुकेश चौहान – कोतवाली नगर हरिद्वार
16- कानि. 1509 संजयपाल – कोतवाली नगर हरिद्वार
17- कानि. 474 राजेश बिष्ट – कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
18- कानि. 938 बलवन्त – थाना कनखल हरिद्वार
19- हे.का. अनूप नेगी – कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
20- कानि. 699 दिनेश – कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
21- कानि. 516 निर्मल – थाना कनखल हरिद्वार
22- कानि. वसीम – सीआईयू हरिद्वार
23- कानि. मनोज – सीआईयू हरिद्वार
Comments
Post a Comment