न्यू ईयर के स्वागत के लिए हिमाचल तैयार! हिमांचल !
संपादक शिवाकांत पाठक!!
(2 जनवरी तक 24 घंटे खुलेंगे रेस्तरां; 90% होटल बुक)
कोविड महमारी के बाद प्रदेश में एक बार बड़ी संख्या में टूरिस्ट की संख्या आमद बढ़ी है. अनुमान है कि इस बार पिछले 2 सालों की भरपाई हो जाएगी.
हिमाचल प्रदेश सरकार ने नए साल को देखते हुए निर्णय लिया है कि राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए राज्य में सभी रेस्तरां, ढाबे, चाय की दुकान और भोजनालय 2 जनवरी, 2023 की रात तक मालिकों की इच्छा के अनुसार 24×7 खुले रहेंगे. आपकों बता दें नए साल के सेलिब्रेशन के लिए हिमाचल प्रदेश में हजारों की तादाद में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल के होटलों में 90% तक बुकिंग हो चुकी है.!
Comments
Post a Comment