कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो अब तुम्हारे हवाले,,, राजा तुम बहुत याद आओगे ! हरीद्वार !

 



संपादक शिवाकांत पाठक ! 



 सिया राम मय सब जग जानी,,,,, प्रभु राम व सीता ही सम्पूर्ण ब्रह्मांड में व्याप्त है इसी धारणा के अनुसार राजा को आज पूर्ण राजकीय सम्मान मिला फफक कर रो पड़ी हरीद्वार पुलिस विभाग की आत्मीयता ,, जैसे राम अपने प्राणों से प्यारे भाई लक्ष्मण को मूर्छित देख कर विलख कर रो पड़े थे,,,,




हरिद्वार के कप्तान ने आज यह साबित कर दिया कि अपने कार्यों के प्रति जागरूक रहने वाला सिर्फ इंसान ही नहीं वल्कि पुलिस विभाग में अपना बहुमूल्य समय देने वाले राजा नाम के घोड़े को भी हम राजकीय सम्मान देते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए किए गए  राजा द्वारा समर्पित कार्य सदैव  अविस्मरणीय रहेंगे उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता


 एस एस पी अजय सिंह की आंखे नम हो गईं थीं  साथ ही जवानों की आखों से अश्रु धारा प्रवाहित होते देखी गई क्यों कि राजा को पुलिस विभाग में एक परिवार का सदस्य माना जाता था 



हरिद्वार पुलिस ने नम आंखों से किया "राजा" को विदा , राजा अब सदैव यादों में रहेगा उसकी लगन, निष्ठा एवम अपने कार्य के प्रति जागरूकता सभी ने याद किया 



लगभग बीस वर्ष विभाग की शानदार सेवा देने वाले राजा की राजकीय सम्मान के साथ विदाई में सम्मिलित हुए जिले के पुलिस मुखिया



एस एस पी अजय कुमार ने कहा कि "राजा" हमारी घोड़ा पुलिस लाइन का महत्वपूर्ण घोड़ा था। जिसके जाने का हम सभी को अपार  दु:ख है 



वर्ष 2003 में पीटीसी मुरादाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर पुलिस विभाग का अंग बने "राजा" का करीब बीस वर्ष की सेवा उपरांत लंबी बीमारी के बाद आज 24 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। 


हरिद्वार के पिछले दो महाकुंभ, दो अर्ध कुंभ एवं इस दौरान के सभी महत्वपूर्ण स्नानों में राजा द्वारा बेहतरीन सेवा दी गई। इसके अतिरिक्त जनपद देहरादून में भी अपनी सेवा दे चुके "राजा" विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहा था। 

 की मृत्यु की जानकारी मिलते ही एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह घुड़सवार लाइन बैरागी कैंप पहुंचे एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ राजा की अंतिम विदाई समारोह में सम्मिलित हुए।


हम किसी के पक्षधर या विरोधी नहीं , सच को लिखना हमारी मजबूरी है  पारदर्शी समाचारों के लिए संपर्क करें 




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!