सम्पूर्ण संसार की नारियों के लिए समर्पित रचना 🙏

 




दुर्गा काली बनकर हर नारी को दिखलाना होगा!


अब भारत की बहू बेटियों को आगे आना होगा !!


केवल नारों से बोलो क्या कोई देश चला है !


हर नारी पर आने वाला संकट कहां टला है !!


रण चंडी और महा कालिका शक्ति ,  उमा, रमा है!!



हम सब कहते हैं नारी तो  केवल मेरी  मां है !!




 आडंबर के सभी मुखौटे अभी उतारो फेंको !


नारी क्या पहले तुम इतिहास उठाओ देखो !!


बहिनों आज तुम्हे मानव को सब कुछ बतलाना होगा !


अब भारत की बहू बेटियों को आगे आना होगा !!



राजनीति से नारी की मर्यादा को मत आंको !


किसको सजा मिली है पहले गिरेबान में झांको !!

 


धर्म जाति से दूर निकल कर नारी को पहचानो!


कीमत तुम्हे चुकानी होगी मानो या ना मानो !!


सीता बन कर लव और कुश  के जैसा पाठ पढ़ाना होगा !


अब भारत की बहू बेटियों को आगे आना होगा!!




परम शक्ति के लिए समर्पित रचना 🙏


रचनाकार


स. संपादक शिवाकांत पाठक


दैनिक एवम विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तराखंड सरकार से विज्ञापन हेतु अधिकृत परिवार 🙏


संपर्क सूत्र📞👇



Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!