हरिद्वार पुलिस के लिए गौरव पूर्ण हर्ष को एस एस पी ने किया सम्मानित ! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
( राष्ट्रीय स्तर पर हरिद्वार पुलिस को दिए थे गौरव के क्षण, अब एसएसपी ने किया हर्ष को सम्मानित )
बेहतर सर्विस डिलीवरी के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार ने किया था सम्मानित
आज दिनांक 19 दिसंबर को एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा कांस्टेबल हर्ष उनियाल को चौथी एनुअल कॉन्फ्रेंस ऑन गुड प्रेक्टिस इन सी सी टी एन एस /आई सी जे एस प्रोजेक्ट में पुरुष्कृत होने पर बधाई देते हुए सम्मानित किया गया क्यों कि एस एस पी अजय सिंह कार्यों में लापरवाही बरतने पर यदि तुरंत ही विभागीय कार्यवाही अमल में लाते हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग के लिए गौरव पूर्ण कार्य करने वालों को सम्मानित भी करने में पीछे नहीं हटते यही खूबी एक सच्चे भारतीय अधिकारी में होती है न्याय का यही विधान है यदि अपराधियों की नींद हराम करने के लिए वे नशा तस्करों, इनामी हिस्ट्री सीटरों के लिए यदि अभिशाप साबित हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सीनियर सिटीजन, आम नागरिकों के हितों की सुरक्षा के लिए वरदान साबित हुए ,,,
पुलिस कार्यालय में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में श्री अजय सिंह ने हर्ष की मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए आशा जताई कि ऐसे अनेक अवसर अभी और आएंगे।
उक्त सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर एएसपी क्राइम/ट्रैफिक रेखा यादव, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment