एस एस पी हरीद्वार ने जो कहा कर दिखाया ,, कथनी करनी में कोई भी अंतर नहीं!
संपादक शिवाकांत पाठक !
रिपोर्ट मोहसिन अली ब्यूरो हरीद्वार,,
हरिद्वार के एस एस पी की दूरगामी सोच ने वह कर दिखाया जो कि लोगों ने कभी देखा नहीं था ,,,
अपराधी कितने भी शातिर चालक क्यों न हों लेकिन कप्तान के शख्त तेवर देख पुलिस की पकड़ से बच नहीं सकते
लोग कहते हैं लेकिन कर नहीं पाते और अजय सिंह कहते हैं और कर दिखाते हैं ,,
एस एस पी अजय सिंह ने भगवान पुर में हुए हत्या कांड के खुलासे का किया था ऐलान आज कर दिया खुलासा ,एसएसपी अजय सिंह ने 48 घण्टो में मर्डर हत्या के मामले का किया खुलासा,
हरिद्वार एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹ 25000 का इनाम देने की घोषणा,
हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को 2 दिन तक रखा ड्रम के अंदर,मृतक की जेब से एनटीएल कंपनी का एक कागज मिला था,
मृतक की शिनाख्त नितिन भंडारी पुत्र ओमप्रकाश भंडारी थाना पौड़ी तहसील व जिला पौड़ी गढ़वाल का निवासी बताया जा रहा है वादी विनोद प्रकाश भंडारी पुत्र जितेंद्र सिंह भंडारी ने तहरीर देकर हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अभियुक्त गणों के मोबाईल नम्बर मिले जिससे मोबाईल नम्बर की आई0डी0 बुलन्द शहर यूपी मिलने पर एक पुलिस टीम को तुरन्त बुलन्द शहर के लिए रवाना किया गया। जिससे पता चला कि अभियुक्त गण घटना को अंजाम देने के पश्चात जयपुर ग्रेटर नोयडा, बुलन्द शहर, गाजियाबाद अलग-अलग शहरो में ठहरे हुए है।
शव को छुपाने के लिए कस्बा भगवानपुर बाजार से अनाज की बड़ी टंकी खरीदकर लाये,फिर अभियुक्त किराये का मकान खाली करके अपना सामान महिन्द्रा पिकअप से लेकर बुलन्द शहर चले गये।
मिली जानकारी अनुसार महिन्द्रा पिकअप चालक द्वारा बताया गया कि मेरी महिन्द्रा पीकअप दो लड़को ने अपना घर का सामान बुलन्द शहर ले जाने के लिए बुक करायी थी जो कि बुलट मोटर साईकिल में आये थे। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा बुलट मोटर साईकिल के नम्बर से नाम पता तस्दीक किया गया ।
निशांदेही पर मृतक का गेस स्लेण्डर व फ्रीज व घटना में प्रयुक्त बुलट मोटर साईकिल बरामद की गयी।पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण आजाद पुत्र जफर, नौशाद पुत्र जफर निवासीगण धमेडा अड्डा वार्ड नंबर 32 थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश को उनके किराये के कमरे कस्बा हल्दौनी, दादरी ग्रेटर नोयड़ा उत्तर प्रदेश से दबोचा गया। जिनसे मृतक से लिए गये एक लाख दस हजार रूपये नगद व मृतक का अन्य सामान बरामद किया गया।
विज्ञापन
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment