चिन्मय डिग्री कॉलेज में 34 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया । हरिद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक !
वी एस इन्डिया न्यूज समाचार सेवा,,, समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ( मुख्य सचेतक ) विधानमण्डल उत्तराखण्ड विशिष्ट अतिथि कर्नल राकेश सचदेवा ने दीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया । मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने अपने सम्बोधन में छात्र - छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये एक अनुशासित व्यक्ति होना जरूरी है । उन्होंने कहा कि स्वामी चिन्मयानन्द ने भारत की आजादी से पूर्व विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना की थी । आज विश्व हिन्दू परिषद चिन्मयानन्द जी द्वारा लगाया पौधा विश्व में अनेक संस्थाओं के रूप में कार्य कर रहा है । स्वामी चिन्मयानन्द ने गीता उपदेश का प्रचार प्रसार भारत ही नहीं विश्व में किया है । उनके अनुनायी शिष्य आज भी गीता उपदेश कर रहे हैं । विशिष्ट अतिथि कर्नल राकेश सचदेवा ने कहा कि एक टीम वर्क के रूप में कार्य करने से बड़ी सफलतायें प्राप्त की जा सकती है । छात्रों को पढ़ाई के अतिरिक्त सामाजिक कार्यों एवं सांस्कृतिक कार्य में भी बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को पूरे उत्तराखण्ड में उत्कृष्ट महाविद्यालय के रूप में जल्द ही पहचाना जायेगा । महाविद्यालय के प्राचार्य डा ० आलोक अग्रवाल , डा ० वैश्नोदास शर्मा , आर . के . चतुर्वेदी , डा ० पी ० के ० शर्मा , डा ० ए ० एस ० सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर गुलदस्तें भेंट किये । कार्यक्रम का संचालन डा ० संध्या वैद , डा ० दीपिका , डा ० रूचिरा चौधरी , डा ० मधु शर्मा , डा ० ज्योति चौधरी , डा ० स्वाति शुक्ला ने किया । महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं छात्रों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया । सांस्कृतिक कार्यक्रम कु ० प्रियांशी , ईशु , सृष्टि नौटियाल , नैन्सी , दामिनी , निति , तनु , शैली , विधि , दिव्यांशी , पूजा यादव , अंजना ने प्रस्तुत किये । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र - छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये । कार्यक्रम में भेल के महाप्रबन्धक श्री पी ० के ० श्रीवास्तव , श्रीमती साधना सचदेवा , डा ० राधिका नागरथ , कमाण्डर आमोद चौधरी , अजय मलिक , सुभाष मेहता , सुशील कुमार आदि उपस्थित थे ।
विज्ञापन
संपर्क
Comments
Post a Comment