तहसील ज्वालापुर में कल होगा आमजन समस्यायों का समाधान !हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
(अति आवश्यक महत्वपूर्ण सूचना)
जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में दिनांक 06 दिसम्बर,2022 (मंगलवार) को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक तहसील हरिद्वार में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ’’तहसील दिवस’’ का आयोजन किया गया है, जिसमें सम्बन्धित सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
विज्ञापन👇
संपर्क👇
Comments
Post a Comment