आप सभी से नशे की बुरी लत मांग रही है मित्र पुलिस ! हरीद्वार!

 




संपादक शिवाकांत पाठक !!




(एक चीज मांगते हैं, हम तुमसे पहली बार )




,,जो पुलिस आप सभी की सुरक्षा के लिए रात को रात दिन को दिन नहीं समझती अपने परिवार ,  घर का परित्याग कर सिर्फ आप के लिए सदैव तत्पर रहती है उसने बदले में आपसे कभी कुछ भी नहीं मांगा आज पहली बार आप सभी से आपकी बुरी लत मांग रही है जिसके परिणाम भविष्य में आपके और आपकी नई पीढ़ी के लिए दुखदाई साबित होंगे ,, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में नशा मुक्त अभियान चलाने की मुहिम मित्र पुलिस द्वारा शुरू की गई है जगह जगह गावों, शहर, स्कूलों में चौपाल लगा कर हरीद्वार पुलिस सिर्फ एक ही बात कह रही है कि मानव जीवन के लिए अभिशाप साबित होने वाले नशे को त्याग दो, नशे का बलिदान कर दो ,, तो आप त्याग दें ,, न,, 




अपनी मित्र पुलिस को यह बुरी लत सौंप दो ,, सोचिए जरा एक सच्चे मित्र के लक्षण क्या होते हैं 

रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज लिखते हैं,,


,,जिन्ह के असी मति सहज ना आई। ते सठ कत हठी करत मिताई ॥

कुपथ निवारी सुपंथ चलावा । गुण प्रगटे अव्गुनन्ही दुरावा ॥


रामचरितमानस के अनुसार, जो लोग स्वाभाव से कम बुद्धि के होते हैं, मूर्ख होते हैं ऐसे लोगों को आगे बढ़कर कभी किसी के साथ मित्रता नहीं करनी चाहिए। एक अच्छा मित्र बनने के लिए एक समझदार इंसान होना भी आवश्यक है क्योंकि ऐसा कहने के पीछे आशय है कि एक सच्चे मित्र का धर्म होता है कि वह अपने मित्र को गलत और अनैतिक कार्य करने से रोके। तो फिर आज मित्र पुलिस अपनी मित्रता की कीमत अदा करते हुए एक स्वस्थ , शक्ति शाली समाज की कल्पना को साकार रूप देने हेतु आपसे आपकी नशे की आदत मांग है और वह भी आपके भले के लिए आप निर्णय आपको करना है कि आप अपने मित्र की मांग पूरी करते हैं या नहीं !



निष्पक्ष समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक ,, संपर्क सूत्र = 9897145867 वॉट्स ऐप एवम् कालिंग 


वी एस इन्डिया न्यूज परिवार हरीद्वार उत्तराखंड



Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!