अवैध संपत्तियों को शील करने की कार्यवाही जारी रहेगी! जिलाधिकारी हरिद्वार!

 



संपादक शिवाकांत पाठक!



जिलाधिकारी  हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष  श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शनिवार को भी अवैध निर्माण/कालोनी को सील करने की कार्रवाई की गयी। 

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज  बहादराबाद क्षेत्र के अर्न्तगत हितबद्ध व्यक्ति व आदि भगतनपुर आबिदपुर गांव इक्क्ड कलां शमशान के बगल में , तहसील व जिला-हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया , श्री यूनूस झबरेडा वाले व श्री शमशाद मासूक/हितबद्ध व्यक्ति ,बिलाल मस्जिद के आगे , सराय-बहादरपुर रोड , ज्वालापुर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया , हितबद्ध व्यक्ति व आदि ,बिलाल मस्जिद से आगे डी0डी0 एन्कलेव ग्राम-सराय हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया ,श्री हाजी कासिम व हितबद्ध व्यक्ति बिलाल मस्जिद से आगे साई, संस्कार स्कूल से आगे, सराय जिला-हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया ,श्री गुलजार व महन्नूधीन , ग्राम- सराय बहादरपुर रोड  जिला-हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को सील किया गया एवं श्री कासीम पुत्र श्री पीरबक्श व  हितबद्ध व्यक्ति , के0जी0एन0 एन्कलेव , निकट मस्जिद ऑक्सफोर्ड एकेडमी के सामने, सराय फाटक से पहले जिला-हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को  अवर अभियन्ता श्री आकाश जगूडी ,क्षेत्रिय सुपरवाइजर व् स्टाफ के द्वारा सील किया गया। साथ ही  हरिद्वार सेक्टर में आज दिनांक 3 दिसंबर 2022 को श्री संजय सुरी आदि  संपत्ति स्वामी द्वारा विष्णु घाट पर 4 मंजिला भवन का निर्माण जो अवैध रूप से  निर्माण किया गया था  प्राधिकरण द्वारा सील किया गया।


विज्ञापन👇





खबरों के लिए संपर्क करें👇




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!