बेशक,,,जनपद हरिद्वार अपराध जगत में खलबली ईश्वरीय चमत्कार !

 


संपादक शिवाकांत पाठक!




यह तो आप सभी लोग जानते हैं कि हरिद्वार को भगवान विष्णु का ह्रदय कहा है ,, वल्कि कहा ही नहीं गया है ,, उनका हृदय है ,, प्रकृति की सुंदरता पर्वतों की श्रंखला , भगवान शिव की जटाओं से निकलीं पतित पावनी मां गंगा का हरीद्वार में होना सहज नहीं हो सकता इसके पीछे ईश्वर ने बहुत कुछ सोच कर ही सभी तरह से हरिद्वार को पुण्य स्थली बनाया है ,, और इस सनातन संस्कृति की धरोहर पर यदि तरह तरह के अपराध , पाप होंगे तो भगवान को भी सोचने के लिए विवश होना पड़ेगा,, क्यों कि श्रीम्भगवद्गीता में श्री कृष्ण ने स्वयं कहा है कि ,,,,यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।

अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥4-7॥

परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम् ।

धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे ॥4-8॥


भावार्थ👇


मैं अवतार लेता हूं. मैं प्रकट होता हूं. जब जब धर्म की हानि होती है, तब तब मैं आता हूं. जब जब अधर्म बढ़ता है तब तब मैं साकार रूप से लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूं, सज्जन लोगों की रक्षा के लिए मै आता हूं,  दुष्टों के विनाश करने के लिए मैं आता हूं, धर्म की स्थापना के लिए मैं आता हूं और हर युग में जन्म लेता हूं.  तो फिर यूं समझ लेना ही बुद्धिमानी होगी कि हरिद्वार की व्यवस्था ईश्वर ने ही अपनी मर्जी से बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं बदलीं हैं ,, क्यों कि जस क्षण रघुपति जस करें तस क्षण तस मति होय ,,, यह बात भगवान शिव पार्वती से कहते हैं जब ईश्वर जिसकी जैसी मति कर देते हैं वह वैसा ही करने लग जाता है ,, बिना उसकी मर्जी के पत्ता भी नहीं हिल सकता ,,


तो आज हरिद्वार में गैर कानूनी तरीके से काम करने वालों, तस्करों, खनन माफियाओं, नशे के व्यापारियों , पुलिस जांच में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों आदि में खलबली मची हुई है ,, क्यों ? अब तक तो ऐसी कोई बात नहीं थी ,, 


एक उदाहरण👇


एस एस पी हरीद्वार अजय सिंह ने  विवेचनाओं को गंभीरता से लेने के पूर्व में दिए निर्देशों के पश्चात भी पोक्सो अधिनियम जैसे गंभीर मुकदमें की विवेचना में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के तथ्य सामने आने पर एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए महिला सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।


आरोपों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने थाना सिड़कुल में तैनात महिला उप निरीक्षक (विवेचक) निशा सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए।



विज्ञापन





Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!