अजय सिंह आई पी एस को उत्कृष्ट सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया सी एम पुष्कर सिंह धामी ने ! देहरादून !
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
आई पी एस अजय सिंह की शख्सियत में शुमार हुआ एक और तमगा क्यों कि,,व्यक्तिगत श्रेणी में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से प्राप्त किया विशिष्ठ सम्मान मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22" यह उत्तराखंड के लिए एक गौरव पूर्ण इतिहास में पहली बार देखने को मिला ,, क्यों कि कलम जिसके आंखे नहीं होती वह केवल विचार शक्ति के इशारे पर चलती है और विचार भावना का पूरक होता है!
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22 से व्यक्तिगत श्रेणी में 07 लोगों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22 से सम्मानित किया गया । जिसमें विशाल मिश्रा , नगर आयुक्त , नगर निगम , रूद्रपुर , ऊधमसिंह नगर , डा ० राजीव कुमार , प्रभारी चिकित्साधिकारी , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , यमकेश्वर , पौड़ी गढ़वाल , अजय सिंह , तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , एस ० टी ० एफ ० देहरादून , डा ० राजीव कुमार शर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता ( सर्जन ) , उप जिला चिकित्सालय , कर्णप्रयाग , चमोली , सुश्री दृष्टि आनन्द , खण्ड विकास अधिकारी , यमकेश्वर , पौड़ी गढ़वाल , मनीष खत्री उप निरीक्षक , उत्तराखण्ड पुलिस , एस ० ओ ० जी ० , चम्पावत एवं नवीन कठैत , कांस्टेबल , पुलिस अधीक्षक कार्यालय , कोतवाली , कर्णप्रयाग , चमोली शामिल हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं । केन्द्र सरकार से हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड को पूरा सहयोग मिल रहा है । प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार एक भारत , श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सार्थक करने हेतु उत्तराखंड को एक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है । राज्य सरकार वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में " विकल्प रहित संकल्प " को लेकर निरंतर कार्य कर रही है । इस संकल्प को पूर्ण करने के लिए सरकार के साथ - साथ समस्त प्रदेशवासियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की आवश्यकता है ।
Comments
Post a Comment