गढ़मीर पुर में दबंगई के बल पर तालाब की भूमि पर कब्जा! हरीद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
(राजस्व विभाग का मौन संदेहात्मक )
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ मीरपुर गांव में सरकारी व तालाब भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश आते ही विभाग का कारवाही हुई शुरू जिसकी शिकायत ग्रामीणों विभाग को की थी की अवैध सम्पति व तालाब की भूमि को कुछ भू माफियायो दुवारा अवैध कब्जा कर बेच दिया गया है कि जो भु माफियायो का यही काम है,की सरकारी भूमि को अपना बताकर अवैध तरीके से कब्जा कर किसी अन्य व्यक्ति को बेचने का काम करते है मामला प्रकाश में आते ही ग्रामीणों की शिकायत पर कानून को व पटवारी ने मौका मुआयना किया तो भूमि पर कस्तुनियन की लगभग 1 बीघा भूमि होने की जानकारी दी थी वही तालाब से लगे हुए भूमि के नक्शे के अनुसार दर्शाए गए रास्ते को भू माफियाओं द्वारा हटाकर तालाब की भूमि पर रास्ता निकालने को लेकर भी ग्रामीणों ने बताया है जिसका औचक निरीक्षण पटवारी व कानूनगो द्वारा किया वही ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था
कि इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी जा रही है लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है ओर ग्रामीण पटवारी व कांनुको दोनों से नाराज नजर आ रहे है ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही विभाग कोई कार्यवाही नही करता है तो हम लोग आगे की कार्यवाही के लिये जाएंगे पर इस भूमि को कब्जा मुक्त कराकर की दम लेंगे।
विज्ञापन
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment