उप सूचना निदेशक देहरादून ने की मां गंगा की पूजा अर्चना! हरीद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
उप सूचना निदेशक देहदून मनोज श्रीवास्तव ने सपरिवार धरम नगरी हरीद्वार में आकर हरि की पौढ़ी में मां गंगा की पूजा अर्चना की
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वर्ष की अंतिम समयावधि में नए साल की शुरुआत के लिए दीप प्रज्वलित कर उन्होंने मां गंगा से देश के विकास, सभी के स्वास्थ, नई चेतना की मंगल कामनाएं की
मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मां गंगा का स्वर्ग से अवतरण सर्व प्रथम हरीद्वार में हुआ है इसलिए इनका पवित्र जल धरम नगरी में भ्रमण कर समस्त दोषों को सर्वथा नष्ट करता आया है
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत देश का सौभाग्य है कि यहां पर मां सरस्वती, गंगा , सरयू, अलक नंदा , यमुना आदि तमाम नदियां भारत की गौरव गाथा सिद्ध करती हैं इसलिए इनकी पवित्रता को बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है !
Comments
Post a Comment