उत्तराखंड एवम् हरीद्वार वासियों को तुलसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !
संपादक शिवाकांत पाठक!
तुलसी पूजा की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही
हिंदू धर्म में तुलसी पूजन की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. लगभग हर हिंदू परिवार के आंगन में तुलसी का एक पौधा जरूरत होता है औ सुबह-शाम पूरे श्रद्धा भाव से इसकी पूजा की जाती है. तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यदि घर में तुलसी का पौधा हरा भरा हो तो घर में सुख-शांति बनी रहती है.
तुलसी पूजन करने से होता है ये लाभ
ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे के पास किसी भी मंत्र-स्तोत्र आदि का पाठ करने से उसका अनंत गुना अधिक फल मिलता है.
भूत, प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते हैं.
तुलसी पूजन से बुरे विचारों का नाश होता है.
पद्मपुराण के अनुसार तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल यदि मनुष्य अपने सिर पर लगता है तो इतना करने भर से उस मनुष्य को गंगास्नान और 10 गोदान का फल मिल जाता है !
Comments
Post a Comment