ग्राहक तो सभी हैं लेकिन अपने अधिकार जानिए ! शिवाकांत पाठक ( जिला अध्यक्ष हरीद्वार अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत )

 


स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि जो अपने अधिकारों के प्रति उदासीनता दर्शाते हुए शोषण का शिकार होने पर भी शांत हो उसे मरा हुआ समझ लेना चाहिए ,, उदाहरण स्वरूप जाल में फंसने के बाद जो मछलियां शांत पड़ी रहती हैं उनकी मृत्यु निश्चित होती है और जो फड़फड़ाती है वे कोशिश करके बाहर निकल जाती हैं ,,बस इसी तरह आप उपभोक्ता हैं आपको तमाम सामान बाजार से ही लाना पड़ते हैं ,, और ज्यादा आमदनी के चक्कर में मिलावटी दूध, मावा, घी, दही, के साथ घट तौली , ओवर रेटिंग आदि पर आप शांत रहते हैं जिससे दिनों दिन हमारे दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली तमाम आवश्यक महत्वपूर्ण वस्तुओं में मिलावटी जहर घोलने का काम किया जा रहा है साथ ही घटतौली में खास कर रसोई गैस सिलेंडर को खरीदते समय हम उसका वजन कभी नहीं तौलते क्यों,,? क्या आप उसकी कीमत अदा नहीं करते ? यदि करते हैं तो आप को जागरूक नागरिक होना चाहिए इन तमाम बातों का जिम्मेदार सरकार को कदापि नहीं ठहराया जा सकता यह आप साभी कमजोरी अनदेखी का परिणाम है , 



प्रदेश सचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के साथ  प्रादेशिक वरिष्ठ पदाधिकारी गण





उपभोक्ता कानून की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई लेकिन आप सभी लोग लापरवाही बरतने के कारण इस कानून का लाभ नहीं ले पा रहे हैं ,, आप सतर्क रहें क्यों कि कितनी मेहनत से आप अपने परिवार का खर्च उठाते हैं ऐसे में बाजार में , कम्पनियों के प्रोडेक्ट में हो रहे तमाम अवैध काम पनप रहे हैं जिससे आप सभी का आर्थिक दोहन किया जा रहा है इसलिए आप चौकन्ना रहें वारंटी,, एवम् गारंटी पर भी गौर करें , प्रत्येक वस्तु की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दें , हर सामान खरीदते समय याद रखें कि बिल जरूर लें वरना आप अपने अधिकारों का उपयोग नहीं कर सकते ,, किसी भी तरह की समस्या आने पर एक बार जरूर संपर्क करें,, हम प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के माध्यम से आपकी बात केंद्र सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे साथ ही ग्राहक पंचायत संबधी हर समस्या का समाधान चंद दिनों मे आपके सामने होगा📞 संपर्क सूत्र 9897145867  जिला अध्यक्ष हरीद्वार  स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज परिवार हम वचन देते हैं कि आपका शोषण कतई नहीं होने देंगे ,, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत  ,, केंद्र सरकार के साथ मिलकर सम्पूर्ण भारत में पूरी तरह कर्तव्य निष्ठा के साथ काम कर रही है आप भी यदि हमारे मिशन से जुड़ना चाहते हैं तो फिर देर किस बात की ऊपर दिए गए नम्बर पर तुरंत फोन करें आप जागेंगे देश जागेगा ,,🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!