मुकेश राणा ने बाबा बर्फानी को ट्रस्ट का बनाया राष्ट्रीय संरक्षक! बद्रीनाथ धाम!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
जो साथ जाना है वह हम एकत्रित नहीं करते,, और जो छोड़ कर जाना है उसे हम तमाम तरह के पाप कर एकत्रित कर रहे हैं ,, सोचिए साथ क्या जाना है,,, बाबा बर्फानी ने कहा कि जीवन को एक स्वप्न की तरह लॉग देख रहे हैं स्वप्न में पल में करोड़ों के आसामी बन जाते हैं लेकिन जब जागते हैं तब कुछ भी नहीं होता ,, यही सत्य है कि माया के बंधन में आदमी खुद को नहीं जान पाया है यह सब प्रभु की लीला है बार बार जन्म मृत्यु ही हमारे अज्ञान का कारण साबित होती है इसलिए सभी को जागना होगा,,
घोर तपस्या की शक्ति से भक्तों की सिर्फ दर्शन व आशीर्वाद मात्र से मनोकामनाएं पूर्ण करने वाले बाबा बर्फानी अमृता नन्द जी महाराज पधारे हरीद्वार में संभाली असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट की कमान ! बाबा बर्फानी ट्रस्ट के माध्यम से करेंगे नर सेवा नारायण सेवा का संचालन सत्कर्मों के जरिए सभी को मिलेगा पुण्य का लाभ ,!
राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश राणा ने असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय संरक्षक का पदभार बाबा बर्फानी को सौंपा
व कहा कि बाबा के मार्ग दर्शन में असहाय एवम् गरीबों को मुफ्त में भोजन, कपड़े , दवाएं साथ ही गरीब अनाथ बच्चो को पुस्तके प्रदान करने का कार्य किया जाता है ,बाबा बर्फानी ने बद्रीनाथ धाम में बारह वर्षों तक किया है वर्फ की चादर ओढ़ कर घोर तप भगवान विष्णु की रहती है उन पर अनुपम कृपा !
बाबा ने वी एस इन्डिया न्यूज ,अपडेट मीडिया , एवम् दि ग्राम टुडे मीडिया से रूबरू होकर बाबा बर्फानी ने कहा कि पुण्य कार्यों में सभी को सहभागिता दिखाना ही जीवन की वास्तविकता है मानव जीवन के अंत में यही पुण्य कार्य साथ जाएंगे !तमाम अलौकिक शक्तियों की कृपा प्राप्त कर चुके बाबा बर्फानी ने बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बावजूद बर्फ में किया घोर तप साथ ही हिमालय में पाई जाने वाली तमाम जड़ी बूटियों का उनको अकस्मात ज्ञान हुआ उनके द्वारा प्रदान की गई दवा आशीर्वाद का असर करता है!
अलौकिक शक्तियों से संपन्न बाबा बर्फानी की कृपा आपके भौतिक सुखों का श्रोत साबित होगी
अधिक जानकारी एवम् समाचार हेतु संपर्क करें 9897145867,,93689 22217
Comments
Post a Comment