जो बिछड़ों को मिलाए वह हरीद्वार पुलिस ! हरीद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा,,
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
(अस्थि विसर्जन हेतु आई महिला परिजनों से बिछड़ी ,, हरिद्वार पुलिस ने परिजनों से मिलाया )
राजस्थान भीलवाङा राजस्थान से अस्थि विसर्जन हेतु हरिद्वार आए परिवार में से एक महिला कहीं गुम हो गई थी।
घूमने घूमते बुजुर्ग महिला कनखल क्षेत्र में पहुंच गई थी जिस पर महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा उक्त महिला को थाने लाकर पूछताछ की गई महिला द्वारा जानकारी न दे पाने पर थाने पर ही महिला के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई।
कांस्टेबल बलवंत सिहं व महिला कांस्टेबल अंजिता पवार द्वारा महिला के परिजनो के बारे में काफी जानकारी तथा तलाश की गयी तो महिला के पुत्र रतन लाल तथा अन्य परिजनो के हर की पैड़ी पर गंगाराम पुरोहित फर्म में ठहरने की जानकारी मिली।
जिसपर महिला के परिजनों को बुलवाकर उक्त महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
महिला के परिजनो तथा महिला द्वारा पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की गयी।
Comments
Post a Comment