टिहरी विस्थापित कालौनी में राजीव शर्मा ने किया लोकार्पण! हरिद्वार !

 



(राजीव शर्मा नेविकास कार्यों की लगाई झड़ी )


संपादक शिवाकांत पाठक !


शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए टिहरी विस्थापित कॉलोनी वार्ड नंबर-6 में R-4 गली की सड़क का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया तथा R-2 व R-3 गली की सड़क निर्माण कार्य का   पूजनोपरांत कार्य प्रारंभ कराया। कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय निवासियों व कार्यकर्ताओं ने पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी का स्वागत अभिनंदन कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टिहरी विस्थापित कॉलोनी में अनेक सड़कों के कार्य पूरे हो चुके हैं, कुछ के कार्य गतिमान है  और जो शेष सड़कें रह गयी हैं उनका कार्य भी शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाओं का लाभ जल्द से जल्द दिलाने का भाजपा सरकार का वायदा धरातल पर नजर आ रहा हैं राजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन में हमारा प्रयास है नगर पालिका का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे और इसी इच्छाशक्ति से हम पूरे नगर पालिका क्षेत्र में विकास के कार्य कर रहे। सम्पूर्ण पालिका क्षेत्र में समान रूप से कार्य हो रहा है अनेको निर्माण कार्य हम करवा चुके हैं , अनेक कार्य चल भी रहे हैं तथा शेष जो रह गए हैं उन्हें भी शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में साफ- सफाई, स्ट्रीट लाईट कार्य, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव आदि कार्य भी निरंतर किए जा रहे हैं क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए जो भी कार्य हैं उन्हें तत्काल पूरा किया जा रहा ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इस अवसर पर सभासद मोनिका शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रितु ठाकुर, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, समिति अध्यक्ष रितेश गौड़, एस पी बोटियाल, अमिताभ,भीम सिंह, एस पी त्यागी, सोलंकी, मधु शर्मा, गजेंद्र सिंह, नितिन सिंह, निलम,सरोज बहुगुणा, मंजू, शशि रावत, साधना राघव, सुदेश सैनी, नरेश शर्मा, प्रहलाद कुमार, पुरूषोत्तम भारती, शोभन दत्ता, अक्षय, सतेन्द्र पंवार, सतीश व अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


विज्ञापन




संपर्क




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!