देदीप्यमान सूर्य की तरह विकास पुरुष राजीव शर्मा ने पूर्ण किए चार वर्ष ! हरीद्वार !

 


( नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा को बधाई देने वालों का लगा तांता )



स.संपादक शिवाकांत पाठक !



शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा को सकुशल चार वर्ष के कार्यकाल को निर्विवाद पूर्ण करने के लिए क्षेत्र वासियों ने दीं हार्दिक शुभकामनाएं और कहा कि हमने युवा नेता राजीव शर्मा को चुन कर क्षेत्र के लिए एक महत्व पूर्ण कार्य किया है ,,,



वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक एवम् साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार के समाचार संपादक शिवाकांत पाठक ने अंतरमन से हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की ,,


क्यों कि मीडिया जगत में वी एस इन्डिया न्यूज के लिए राजीव शर्मा द्वारा किए गए उपकार कभी भुलाए नहीं जा सकते ,,

जबकि वी एस इन्डिया न्यूज द्वारा आज तक किसी भी तरह का कोई भी सहयोग नहीं किया गया



आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव में बड़े बड़े दिग्गज चुनाव मैदान में अपनी तमाम शक्तियों के साथ चतुरंगिनी सेना लिए आमने सामने थे जिसमे कि बहुत से लोग अपने ही खास थे  जो कि चुनावी  जंग में शक्ति का अहसास दिलाने के लिए उपस्थित थे , ऐसी विषम परिस्थितियों में अपने व अपनी पार्टी रूपी सिद्धांत को चुनौती मिलते देख राजीव शर्मा ने जो साहस , गंभीरता का परिचय देते हुए जीत हासिल की उसका बखान करना आवश्यक नहीं है क्यों कि  अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने वाली भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता को चक्र व्यूह भेदन करने की कला पूरी तरह पता थी साथ ही राजीव शब्द का अर्थ है कमल हिन्दू शास्त्रों पुराणों में भगवान विष्णु एवम् प्रभु रण को राजीव लोचन कहा गया है ,, क्यों कि एक बार भगवान राम अपने इष्ट देव महाकाल शिव शंकर की पूजा कर रहे थे वे पूजा में 11 कमल पुष्प भगवान शिव को समर्पित करते थे तभी प्रभु राम ने देखा कि पूजा करते समय एक कमल पुष्प कम था अचानक उन्हें याद आया कि उन्हें तमाम भक्त राजीव लोचन भी कहते हैं बस फिर क्या था प्रभु राम ने अपने वाण से अपनी एक आंख निकाल कर शिव को समर्पित कर दी और भगवान शिव ने प्रकट होकर उन्हें  नमन किया व कहा कि इस तरह की भक्ति कभी भी कोई नहीं कर सका और प्रभु राम को तमाम शक्तियां प्रदान की ,,


चुनाव संग्राम में विजय श्री प्राप्त युवा नेता कर राजीव शर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जो कि एक बुद्धिमान व्यक्ति स्वभाव होता है जिससे कि विरोधियों को आत्मग्लानि का अनुभव हुआ और वे सत्य को जान पाए ,, शिवालिक नगर पालिका क्षेत्र में , सफाई व्यवस्था, विकास , के साथ साथ कोरोना जैसी महा भयानक संकट की स्थिति में राजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में जो भी राष्ट्र एवम् जन हित के लिए कार्य किए गए वे प्रयास एक ऐतिहासिक कदम कहलाए जाने लगे ,, ईश्वर पर अटूट आस्था एवम् विश्वास रखने वाले राजीव शर्मा ने बिना किसी पूर्व अनुभव के जो भी उपलब्धियां हासिल की वे सभी को चौंकाने वाली साबित हुई ,,


उनके कुशल नेतृत्व में शिवालिक नगर पालिका हरीद्वार का नाम सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण भारत देश में रोशन हुआ या सभी के लिए एक गर्व का विषय है !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!